10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Top Korean Thriller: भयानक भूतों वाली ये कोरियन हॉरर फिल्में और वेब सीरीज जिन्हें देख कर उड़ जाएगी रातों की नींद और चैन

Top Korean Thriller: भारत में देखी जाने वाली थ्रिलर और डरावनी कोरियन ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Jan 19, 2024

top_korean_thriller_movies.jpg

थ्रिलर और डरावनी कोरियन ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज

Top Korean Thriller: आज कल भारत में लोग कोरियन ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। आइए आपको बताते हैं थ्रिलर और डरावनी कोरियन ड्रामा फिल्मों के बारे में जिन्हे आप अकेले नहीं देख पाएगें।

ट्रेन टू बुसान
ट्रेन टू बुसान एक साऊथ कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म एक Businessman की कहानी पर आधारित है। इस फील में वो अपनी बेटी के साथ बुसान जाने वाली हाई-स्पीड ट्रेन पर बैठा है। लेकिन जब एक जोम्बी वायरस पूरे देश में फैलता है तो वहां के लोगों को अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।

द विच पार्ट 2
साऊथ कोरियाई हॉरर फिल्म द विच पार्ट 2 है जिसकी कहानी एक गोद ली हुई लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती है। ये लड़की जिसके पास अजीब शक्तियां होती हैं। एक दिन वह अस्पताल से भाग जाती है। इस फिल्म को आप वीकेंड में परिवार के साथ देख सकते हैं। यह आपको अमेजन प्राइम में मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: जानें बच्चन परिवार में कौन है गरीब, किसके पास सबसे ज्यादा है संपत्ति, पढ़ें पूरी डिटेल

द साइलेंट सी
द साइलेंट सी साऊथ कोरियाई वेब सीरीज़ है। ये एक ऐसे अंतरिक्ष यात्रियों की कहानी को बताता है जो कि रहस्यमयी सैंपल लेने के लिए मरने वाले ग्रह पर चले जाते है। यह सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी जो कि साल 2021 में आई थी। यह फिल्म आप अपने परिवार के साथ देखें आपका वीकेंड अच्छा जाएगा।