31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक चम्मच से दूर होंगी ये 4 समस्याएं, एसिडिटी, गैस, यूरिक एसिड और वजन घटाने में रामबाण

Ajwain and Black Salt Benefits: अजवाइन और काला नमक, भारतीय रसोई के ऐसे दो प्रमुख मसाले हैं जिनका सेवन न केवल खाने की स्वादिष्टता में वृद्धि करता है, बल्कि ये स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। इन दोनों सामग्रियों के पोषक तत्व, गुण, और आयुर्वेदिक उपयोग ने इन्हें एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपाय के रूप में स्थापित किया है। अजवाइन, जिसे वाइजेनियम ग्रेवोलेंस के रूप में भी जाना जाता है, एक प्राचीन भारतीय उपचार पद्धति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और काला नमक भी भारतीय रसोई में व्यापक रूप से उपयोग होने वाला आयुर्वेदिक आहार है।

2 min read
Google source verification
ajwain-and-black-salt-benef.jpg

Ajwain and Black Salt: A Natural Remedy for Acidity, Gas, Gout, and Weight Loss

Ajwain and Black Salt Benefits: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आज के समय में ज्यादातर लोग एसिडिटी और पेट की समस्या से जूझ रहे हैं। एसिडिटी होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एसिडिटी यानी पेट में गैस होने की वजह से लोगों को पेट दर्द, पेट फूलना, खट्टी डकार, सीने में जलन समस्या होने लगती है। ऐसे में इन समस्या से राहत पाने के लिए आप अजवाइन और काला नमक का सेवन कर सकते हैं।

जी हां, अजवाइन और काला नमक का एक साथ सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। जिससे एसिडिटी और पेट की गड़बड़ी से राहत से राहत मिलती है। अजवाइन और काला नमक कई सारे पोषक तत्व के गुणों से भरपूर होते हैं। इन दोनों का सेवन करके आप गैस, खट्टी डकार, जलन, पेट दर्द आदि से पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं अजवाइन और काला नमक के फायदे के बारे में

अजवाइन और काला नमक के फायदे
एसिडिटी से राहत दिलाने में फायदेमंद
एसिडिटी से राहत पाने के लिए अजवाइन और काला नमक का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अजवाइन और काला नमक में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो एसिडिटी और पेट की गड़बड़ी से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इसलिए एसिडिटी से राहत पाने के लिए आप अजवाइन को चबाकर खाएं और फिर गुनगुना पानी पी लें। इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है।

पेट दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद
पेट दर्द से राहत पाने के लिए अजवाइन और काला नमक का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अजवाइन में एंटीस्पास्मोडिक और कार्मिनेटिव के साथ थाइमोल नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो पेट दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। साथ ही ये शरीर में बनी गैस, अपच और कब्ज को दूर करने में मदद करता है। इसलिए पेट दर्द से राहत पाने के लिए आप अजवाइन को चबाकर खाएं और फिर गुनगुना पानी पी लें।

खट्टी डकार से राहत दिलाने में फायदेमंद
खट्टी डकार से राहत पाने के लिए अजवाइन और काला नमक का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अजवाइन और काला नमक का सेवन से एसिडिटी की वजह से आ रही खट्टी डकार से राहत मिलती है। इसलिए खट्टी डकार से राहत पाने के लिए आप अजवाइन को चबाकर खाएं और फिर गुनगुना पानी पी लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल