
Amazing benefits of applying oil in the navel
Health Tips: नाभि की बात करें तो ये शरीर का एक बेहद अहम हिस्स्सा होता है, यदि बीमारियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नाभि की ऑइलिंग रोजाना करने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है। नाभि के पीछे के हिस्से में पकोटि ग्रंथि पाई जाती है, ये पकोटि ग्रंथि बॉडी के कई नसों, अंगों को स्वस्थ बना के रखने में मदद करती है। यदि व्यक्ति नाभि में तेल डालता है तो पकोटि ग्रंथि उसे अवशोषित करके व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बना के रखने में मदद करता है। ऐसे में जानिए कि नाभि में तेल लगाने से व्यक्ति को क्या-क्या फायदा मिलता है, वहीं शरीर से जुड़ी कौन-कौन सी समस्याएं दूर होती जाती हैं।
1.स्किन को बनाता है चमकदार
रात में सोने से पहले यदि नाभि में नारियल तेल या कैस्टर आयल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बॉडी में पिम्पल्स, डार्क स्पॉट्स, रैसज जैसे कई समस्याएं दूर होती जाती हैं, इसलिए रोजाना हल्के हांथों से मसाज करके नाभि के आस-पास कैस्टर आयल का इस्तेमाल जरूर करें।
2.फटे होंठों की समस्या हो जाती है दूर
फटे और रूखे होंठों की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो रोजाना नारियल तेल के साथ कैस्टर आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे त्वचा और लंबे समय तक ग्लोइंग बनी रहती है, वहीं त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।
3.पीरियड्स में दर्द की समस्या हो जाती है दूर
अक्सर पीरियड्स के समय दर्द की समस्या बॉडी में बनी रहती है, ऐसे में आप कैस्टर आयल या नारियल तेल का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं, रोजाना नाभि में इन तेलों के इस्तेमाल से पीरियड्स में होने वाला दर्द काफी हद तक कम हो जाता है।
यह भी पढ़े-विटामिन बी12 की कमी से कम उम्र में आ सकता है बूढ़ापा, इन फूड्स से करें भरपाई
4.बालों के ग्रोथ के लिए
बालों को मजबूत लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो नारियल के तेल का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, इससे बाल लंबे होते हैं, साथ ही साथ ये दो मुहें बालों की प्रोब्लेम्स को भी दूर करता है।
5.पाचन तंत्र को बनाता है मजबूत
पाचन तंत्र को मजबूत बनाना चाहते हैं तो रोजाना कैस्टर आयल या नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं, वहीं पाचन तंत्र से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। जैसे कि कब्ज, पेट दर्द आदि समस्याएं दूर हो जाती हैं।
Updated on:
27 Oct 2023 11:37 am
Published on:
27 Oct 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
