लहसुन की चाय है बेहद करामाती , रोज पीने से मिलेंगे ये 8 स्वास्थ्य लाभ
Benefits of garlic tea garlic water benefits eating garlic at night : लहसुन की चाय (garlic benefits) एक हर्बल अर्क है जिसे लहसुन की कलियों को गर्म पानी में डुबाकर बनाया जाता है। benefits of raw garlic इसका सेवन मुख्य रूप से इसके संभावित औषधीय गुणों के लिए किया जाता है, जैसे सर्दी के लक्षणों से राहत, पाचन को बढ़ावा देना और समग्र प्रतिरक्षा में सुधार करना।