Home and natural remedies : शहद और अदरक ठंड के लिए है रामबाण
नई दिल्लीPublished: Nov 17, 2021 11:04:14 am
ठंड के मौसम में आपके किचन में दो चीज तो होनी चाहिए एक है शहद और दूसरा अदरक । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं । कि कैसे शहद और अदरक आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।


Home and natural remedies : शहद और अदरक ठंड के लिए है रामबाण
नई दिल्ली। अदरक की तासीर गर्म होती है। यह शारीर को अंदर से गर्म रखने में काफी लाभदायक है। शहद और अदरक को साथ मिलाकर लेने से भी काफ़ी फ़ायदा होता है। ठंड के मौसम में इन दोनों को मिलाकर कई प्रकार के आयुर्वेदिक औषधियों की तरह इस्तेमाल होता है ।आज इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपके पास शहद और अदरक हो तो आप किस प्रकार से अपने जुकाम को ठीक कर सकते हो। और सर्दियों में शहद और अदरक कितना लाभकारी है।