1. लहसुन का तेल
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से युक्त लहसुन का तेल कान के दर्द में राहत दिलाने में काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए 2-3 बारीक कटी हुई लहसुन की कलियों को सरसों के तेल के साथ गरम कर लें और फिर ठंडा होने पर इस तेल को छान लें। अब इस तेल की दो-तीन बूंदों को कान में डाल लें। इससे आपको दर्द और सूजन दोनों से काफी आराम मिल सकता है। इसके अलावा, लहसुन में एंटीबायोटिक गुण भी पाए जाते हैं।

2. बेल के पेड़ की जड़
कान के दर्द में आराम पाने के लिए आप बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में डुबोकर उस जड़ को जला दें और फिर जलाने पर जड़ में से जो तेल रिसे, उसे सीधा ही अपने कान में डाल लें। इससे कान का दर्द ख़त्म होने के साथ-साथ इन्फेक्शन का खतरा भी नहीं होगा।

3. नीम
नीम में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो कान के दर्द में आराम दिला सकते हैं। ऐसे में कान के दर्द से पीड़ित व्यक्ति नीम के तेल की 2-3 बूंदों को कान में डाले। इससे आपको काफी आराम महसूस होगा।

4. तुलसी का रस
जिस व्यक्ति को कान का दर्द सताए, उसके लिए तुलसी के पत्तों का रस भी एक दवा के रूप में काम कर सकता है। इसके लिए आप तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसके ताजा रस को अपने कान में डाल लें। इससे 1-2 दिन में ही कान का दर्द छूमंतर हो जायगा।
