
Diwali 2023: पटाखे जलाते वक्त जल जाए हाथ, तो इस चीज का न करें इस्तेमाल, इन्हें अपनाएं
पटाखे जलाते वक्त अगर गलती से हाथ, पैर या शरीर का कोई भी अंग जल जाए, तो घर पर रहकर प्राथमिक उपचार करें। घर में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जिनसे तुरंत आराम मिल सकता है। लेकिन जल्दबाजी में हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे परेशानी खड़ी हो सकती है। हमने देखा है कि अक्सर हम जले हुए हिस्से पर सबसे पहले बर्फ लगा देते हैं, उससे ठंडक तो मिल जाती है, लेकिन रक्त का थक्का जम सकता है, ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है, बर्फ लगाने से फफोले पड़ने की संभावना कम नहीं होती बल्कि इससे आपकी परेशानी बाद में बढ़ सकती है। आइए जानते हैं जलने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
जलने पर ये उपाय करें
ठंडे पानी से जलने वाले स्थान को धोएं, इससे भी राहत मिलेगी। जलन कम होगी। जले हुए स्थान पर आलू का जूस, शहद, एलोवेरा और तुलसी के पत्तों का रस भी लगा सकते हैं, इससे भी राहत मिलेगी। लेकिन इन सब घरेलू उपाय के अलावा चिकित्सक को दिखाना बेहद जरूरी है।
ये भूलकर भी करें
अक्सर हमने देखा है कि जलने वाले स्थान पर लोग घी व तेल लगाने की सलाह देते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत होता है। घी और तेल के इस्तेमाल से एक परत बन जाती है और गर्माहट को बाहर नहीं आने देती। इससे जली हुई त्वचा को ठीक होने में ज्यादा समय लगता है और संक्रमण भी हो सकता है। बार—बार त्वचा पर हाथ न लगाए। कुछ लोगों का मत होता है कि जले हुए स्थान को खुला छोड़ दें, लेकिन यह भी सही नहीं होता। जले हुए स्थान को कवर करके रखना चाहिए। रुई का उपयोग भूलकर भी ना करें। यह इस हिस्से पर चिपककर जलन को बढ़ा सकती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
11 Nov 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
