
here are the home remedies for skin allergy
नई दिल्ली। स्किन में एलेर्जी होना एक आम बात है। बहुत से लोगों को ये समस्या बनी ही रहती है, कभी धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से तो कभी सूरज की रोशनी से। स्किन में एलेर्जी होने के और भी अनेकों कारण हो सकते हैं। जैसे कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जो आपको सूट न या कई बार ये कुछ उल्टा-सीधा खाने से भी हो जाती हैं। एलेर्जी के होने पर कई बार स्किन लाल पड़ जाती है, पिम्पल्स निकल आते हैं, या त्वचा मकें अजीब से चिक्क्तें पड़ जाते हैं। वहीं यदि आप इन एलेर्जी को रोकने के लिए कोई खास कार्य नहीं करते हैं तो ऐसे में समस्या और ज्यादा बढ़ती हुई चली जाती है।
ऐसे में जानते हैं कुछ आसान से घरेलू उपायों के बारे में-
Updated on:
15 Nov 2021 08:23 pm
Published on:
15 Nov 2021 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
