13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hair Fall Home Remedies: बालों को झड़ने से रोकने में काम आएंगे ये घरेलू उपाय, जल्द दिखने लगेगा असर

Hair Fall Home Remedies: आज के समय में बाल झड़ना एक आम बात है। बाल झड़ने की समस्या से हर एक व्यक्ति परेशान है। ऐसे अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो ये घरेलू उपाय आपको इस समस्या से राहत दिलाने में मदद करेंगे।

2 min read
Google source verification
Hair Fall Home Remedies: बालों को झड़ने से रोकने में काम आएंगे ये घरेलू उपाय, जल्द दिखने लगेगा असर

Home remedies for hair hall

Hair Fall Home Remedies: आजकल की बदलते लाइफस्टाइल और बदलते मौसम की वजह से ज्यादातर लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। बाल झड़ने की वजह से कई लोग गंजेपन के शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में अपने बालों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन ये प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालों को झड़ने से रोकना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में जो बालों को झड़ने से रोकने में आपकी मदद करते हैं

बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय

1. प्याज का रस
बालों को झड़ने से रोकने के लिए प्याज का रस का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि प्याज का रस झड़ते बालों को रोकने में मदद करता है। इसके लिए आप प्याज को पीस कर उसका रस निकाल लें। फिर इस रस को बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें। फिर आधे घंटे बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से असर जल्द दिखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े: अगर आप भी बरसाती घाव और फोड़े-फुंसी से है परेशान, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे निजात

2. आंवला
बालों को झड़ने से रोकने के लिए आंवला का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि आंवला बालों को मजबूत और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए आप आंवला को पीस कर उसका रस निकाल लें। फिर इस रस को बालों की जड़ों में लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर आधे घंटे बाद इसे शैंपू से धो लें और फिर कंडीशनर लगाएं। ऐसा करने से असर जल्द दिखने को मिलेगा।

3. नारियल तेल
बालों को झड़ने से रोकने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नारियल तेल बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है। इसके लिए आप सप्ताह में दो दिन नारियल के तेल से बालों की जड़ों में मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें। फिर सुबह शैंपू कर लें।
यह भी पढ़े: मानसून में बढ़ जाता है डेंगू-मलेरिया होने का खतरा, इन तरीकों से रखें अपनी सेहत का ख्याल

4. मेथी
बालों को झड़ने से रोकने के लिए मेथी का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि मेथी बालों को झड़ने से रोकने के साथ नए बाल उगाने में भी मदद करता है। इसके लिए आप आधा कप मेथी को रातभर भिगोकर रख दें। फिर सुबह इसका पेस्ट बना लें और इस मिश्रण को हेयर मास्क की तरह बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद इसे पानी से धो लें। सप्ताह में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करें।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल