12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Home Remedies for Bee Stings: मधुमक्खी के काटने पर तुरंत राहत दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies for Bee Stings: मधुमक्खी का डंक बेहद ही खतरनाक होता है। मधुमक्खी का डंक कई प्रकार के रिएक्शन पैदा कर सकता है। अगर मधुमक्खी काट ले तो उस जगह पर तेज और असहनीय दर्द होने लगती है। लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय है जो आपको इस तरह से राहत दिला सकते हैं। चलिए जानें इन घरेलू उपायों के बारे में

2 min read
Google source verification
Home Remedies for Bee Stings: मधुमक्खी के काटने पर तुरंत राहत दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies to get relief from bee stings

Home Remedies for Bee Stings: मधुमक्खी के काटने पर असहनीय दर्द होता है इसके अलावा कुछ लोगों को इससे एलर्जिक रिएक्शन भी होने की सम्भावना रहती है। दरअसल मधुमक्खी के डंक में जहर होता है, जिससे शरीर पर इंफेक्शन हो जाता है। इससे राहत पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिनके जरिए मधुमक्खी के काटने पर आपको दर्द, सूजन और खुजली की समस्या से तुरंत आराम मिल सकता है। तो आइए जानते हैं उन घरेलू उपचार के बारे में जिन्हें आप मधुमक्खी के काटने पर उपयोग कर सकते हैं।

मधुमक्खी के काटने पर घरेलू उपाय


1. शहद

जहर को फैलने से रोकने के लिए शहद को भी उस जगह पर लगाया जा सकता है। मधुमक्खी काट लेने पर शहद का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि इसका एंटी- बैक्टीरियल गुण इंफैक्शन को बढने नहीं देता।

यह भी पढ़े: आप भी छोटे-छोटे दाने से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

2. लोहा

अगर मधुमक्खी काट ले तो प्रभावित जगह पर लोहा रगड़ लें। इससे न सिर्फ दर्द में तुरंत आराम मिल सकता है, बल्कि सूजन भी नहीं आती। आप चाहें तो चाबी, ताला या फिर किसी भी लोहे के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. एलोवेरा

इससे आपकी स्किन सूद होती है और दर्द में राहत मिलती है। अगर आपके पास एक एलो वेरा का पेड़ है तो उसमें से जेल को निकाल लें और आपकी स्किन पर जहां भी मक्खी ने काटा है वहां उसे सीधे अप्लाई कर लें।

4. डंक को निकल दे

मधुमक्खी के डंक को जितनी जल्दी हो सके निकाल दे, इससे जहर का असर कुछ कम हो जाता है। डंक नहीं निकालेंगे, तो शरीर में जहर फैलने का खतरा बढ़ जाता है। डंक निकालने के बाद प्रभावित जगह को एंटीसेप्टिक साबुन से धो लें। उसके बाद पोंछकर एंटीसेप्टिक क्रीम भी लगा लें।

यह भी पढ़े: नाक की जलन को ठीक करने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

5. गेंदा फूल

मधुमक्खी कीट के डंक के दुष्प्रभाव को मिटाने में गेंदा के फूल रस लगाना फायदेमंद होता है। गेंदा फूल में एन्टीफंगल गुण होता हैं। मधुमक्खी सूजन, दर्द, जलन और कीट जहर के संक्रमण को कम करता है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल