Home Remedies for Burning Hands: किचन में काम करते समय अक्सर हाथ जल जाते है जिससे हमें काफी दिक्कत होती हैं। आग, तेल या अन्य किसी अन्य तरल पदार्थ से त्वचा के जलने पर असहनीय दर्द होता है। लेकिन कुछ घरेलू उपाय आपको इस दर्द से तुरंत राहत दिला सकते हैं।
Home Remedies for Burning Hands: किचन में काम करते समय या किसी कारण जब हमारी त्वचा जल जाती है या त्वचा जलने से घाव हो जाता है, तो बहुत ज्यादा दर्द होता है। मामूली रूप से जलने के घाव तो समय के साथ भर जाते हैं लेकिन गंभीर रूप से जलने पर संक्रमण को रोकने और घावों को भरने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है। आम तौर पर जलने पर होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए सबसे पहले घरेलू उपाय को ही अपनाया जाता है। तो आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में
हाथ जलने पर राहत पाने के घरेलू उपाय
1. हल्दी
जलने वाली जगह पर हल्दी लगाने से भी काफी आराम मिलता है। इससे जलन तो कम होती ही है, साथ ही भविष्य में त्वचा पर निशान भी बनने की आशंका नहीं रहती है। जलन से होने वाली तकलीफ दूर करने के लिए कम से कम दो से तीन बार हल्दी में थोड़ा सा पानी मिलाकर लगाएं। बहुत आराम मिलेगा।
2. टूथपेस्ट
टूथपेस्ट जलने पर होने वाले जलन और दर्द को दूर करने के लिए बहुत अच्छा उपचार होता है। जले हुए भाग पर सफेद टूथपेस्ट लगाएं और उसे सूखने दें और अगर जरुरत पड़े तो इसे दोबारा भी लगा सकते हैं।
3. एलोवेरा
अगर आपका हाथ या स्किन तेज आंच से जल गई है तो प्रभावित हिस्से में एलोवेरा लगाएं। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, इससे जलन कम हो जाएगी। एलोवेरा के पत्तों से ताजा जेल निकालकर घाव पर लगाएं और छोड़ दें, कुछ देर बार रिपीट करें।
4. नारियल तेल और शहद
अगर आपका हाथ जल गया है तो जल्दी आराम पाने के लिए एक कटोरी में तुरंत एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं और इसे जले एरिया पर तुरंत लगाएं। आपको जलन से आराम तो मिलेगा ही, फफोल भी नहीं उठेंगे।
5. ठंडा पानी
जब भी किसी कारण से त्वचा जल जाए, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले न पड़ सकें। इसके बाद भी आप जले हुए स्थान पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, ताकि यह खतरा और भी कम हो जाए।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।