
Home Remedies to get relief from Dry Nose
Dry Nose Home Remedies: गर्मियों के मौसम में नाक में सूखापन होना आम बात होता है। लेकिन कभी कभी ये सूखी नाक कई तरह की बीमारियों का कारण भी बन जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकती है। सूखी नाक के कारण सांस लेने में परेशानी भी होने लगती है। इसके अलावा ये सांस सम्बंधी समस्याओं का कारण भी हो सकती हैं और कई बार मौसम में बदलाव, डिहाइड्रेशन, वातावरण में धूल-गंदगी के कणों, प्रदूषण के कारण भी नाक सूख जाती है। गर्मियों में लोगों को सूखी नाक की वजह से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन से कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी है जो आपको इस नाक का सूखापन से आपको राहत दिला सकते है। तो आइए जानते है इन घरेलू उपायों के बारे में
सूखी नाक से राहत पाने के घरेलू उपाय
1. खूब पानी पिएं
सूखी नाक की समस्या को दूर करने के लिए आप अधिक मात्रा में पानी पिएं। क्योंकि अक्सर पानी की कमी की वजह से नाक सूखने की समस्या होने लगती है। खासकर गर्मियों के मौसम में अक्सर शरीर में पानी की कमी होने लगती है और जिससे नाक सूखने लगता है। इसलिए जितना हो सके आप उतना ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें। इससे आप कई तरह की समस्याओं से भी बच सकते है।
यह भी पढ़े: फटे होठों की समस्या से राहत दिलाने में काम आएंगे, ये घरेलू नुस्खे
2. नारियल का तेल
अगर आप भी सूखी नाक की समस्या से परेशान है तो नारियल का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यदि आपकी नाक अंदर से सूखी-सूखी सी रहती है, तो नाक के अंदर दो बूंद नारियल तेल डालें। इससे आपके नाक के अंदर की त्वचा में नमी बनी रहेगी और ड्राई हुई कोशिकाएं भी स्वस्थ हो जाएंगी। जिससे आपको नाक का सूखापन से जल्द ही राहत मिल जाएगा।
3. भाप
सूखी नाक की समस्या से राहत दिलाने में भाप को भी फायदेमंद माना जाता है। भाप लेने के लिए बड़े बर्तन में पानी गर्म करके भाप ले सकते हैं या फिर स्टीमर से भी भाप ले सकते है। भाप लेने से पहले अपने सिर को तौलिए या किसी कपडे से अच्छे से ढक लें और जितनी देर बर्दाश्त हो सके, उतनी देर आप भाप लें। ऐसा करने से आपको राहत महसूस होगा।
यह भी पढ़े: क्या आप आंख में होने वाली खुजली से परेशान हैं, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे तुरन्त निजात
4. बादाम तेल
नाक का सूखापन से राहत दिलाने में बादाम का तेल काफी मददगार साबित होता है। बादाम का तेल दो बूँद नाक के अंदर डालने से आपको सूखी नाक से काफी हद तक राहत दिलाती है। इसलिए आप सोने से पहले अपने नाक के अंदर बादाम का तेल डालकर जरूर सोएं। इससे आपको तुरंत राहत महसूस होगी।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Published on:
28 Apr 2022 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
