
Home remedies to get rid of cockroach
How to get rid of Cockroach: घर के हर कोने में कॉकरोच अपना घर बना लेते है। खासकर सबसे ज्यादा किचन, बाथरूम और स्टोर रूम में कॉकरोच की आतंक बढ़ जाती है। कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए लोग घरों की सफाई तो करते हैं, लेकिन फिर भी ये घरों में गंदगी फैलाते हैं। वहीं कॉकरोच न केवल खाने पीने के सामान में घुस जाते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं। कॉकरोच को भगाने के लिए मार्केट कई केमिकल प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन फिर भी उससे कॉकरोच घरों से नहीं भागते हैं। केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से आपके सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज करने से बचें। कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जो कॉकरोच भगाने की समस्या में आपके काम सकते हैं। तो आइए जानते हैं। इन घरेलू उपायों के बारे में
कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
1. तेजपत्ता
तेजपत्ता की महक कॉकरोच भगाने में बहुत ही काम आती हैं। क्योंकि तेज पत्ते की महक बहुत ही हार्ड होती है, जिसकी वजह से कॉकरोच आसानी से भाग जाते हैं। इसके लिए आप घर के कोने कोने में तेज पत्ते की कुछ पत्तियों को मसल कर रख दे, जिसकी वजह से कॉकरोच वहां से भाग जाएंगे।
2. केरोसिन ऑयल
केरोसिन ऑयल कॉकरोच भगाने में काफी फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि कैरोसिन ऑयल बहुत स्ट्रांग होती है, जिससे कॉकरोच आसानी से भाग जाते हैं। इसलिए आप घर की सफाई करते समय केरोसिन ऑयल डालकर पानी से पोछा ला सकते हैं। या तो फिर आप कॉकरोच भागने के केरोसिन ऑयल का स्प्रे भी कर सकते हैं।
3. लौंग
कॉकरोच को भागने में लौंग काफी फायदेमंद होता है। लौंग का रंग दिखने में भले ही कॉकरोच जैसा होता है लेकिन ये कॉकरोच को भगाने में सबसे ज्यादा काम आती है। आप कॉकरोच को घर से भगाने के लिए हर कोने कोने में लौंग रखें। जिसकी महक की वजह से कॉकरोच जल्दी ही भाग जाते हैं।
4. पुदीना
कॉकरोच को भागने में लौंग काफी फायदेमंद होता है। पुदीने की तेज महक से कॉकरोच घर से आसानी से भाग जाते हैं। घर के हर कोने कोने में पुदीने की पत्तियां को रख दें। ऐसा करने से कॉकरोच जल्दी से घर छोड़कर जल्दी से भाग जाते हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Updated on:
01 May 2022 11:58 am
Published on:
01 May 2022 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
