30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skin Care Tips: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में काम आएंगे, ये घरेलू उपाय

Skin Care Tips: ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे के अनचाहे बालों को लेकर परेशान रहती है। अनचाहे बाल चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते है, जिसकी वजह से चेहरा दिखने में बहुत ही ज्यादा खराब लगते है। अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान है, तो आप कुछ घरेलू उपाय की मदद से इससे छुटकारा पा सकते है।

2 min read
Google source verification
Skin Care Tips: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में काम आएंगे, ये घरेलू उपाय

Home Remedies to Remove Facial Hair in Hindi

Skin Care Tips: चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल होने की वजह से चेहरा खराब दिखने लगता है। जिसकी वजह से लड़कियां और महिलाएं ज्यादा परेशान रहती है। चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं और लड़कियां क्या नहीं क्या करती है। अनचाहे बालों को हटने के लिए ब्यूटी पॉर्लर भी जाती है। साथ ही ये महंगी से महंगी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती है। फिर भी इससे चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा नहीं पा पाती है। लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी है जो चेहरे के अनचाहे बालों की समस्या को दूर करने में आपकी कर मदद कर सकते है। तो आइए जानते है इन घरेलू उपायों के बारे में

चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू उपाय

1. केला और ओट्स
अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में केला और ओट्स बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि इन दोनों की मदद से आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है। इसके लिए आप पहले ओट्स को पानी में भिगोकर सॉफ्ट कर लें, फिर उसमें केले को मैस करके पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़े देर बाद पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको जल्द ही असर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े: अगर आप स्किन की एलर्जी से परेशान हैं, तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे निजात

2. नींबू का रस और चीनी
नींबू का रस और चीनी अनचाहे बालों को हटाने में काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटिंग एजेंट है और नींबू का रस त्वचा के बालों के लिए एक प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है। इसलिए चेहरे पर इनका मिश्रण लगाने से गर्म चीनी आपके बालों से चिपक जाती है और चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने का काम करती है।

3. अखरोट का छिलका और शहद
अखरोट का छिलका और शहद अनचाहे बालों को हटाने में काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इनके नियमित इस्‍तेमाल करने से चेहरे पर बालों की ग्रोथ कम हो जाती है। इसलिए आप पहले अखरोट के कुछ छिलकों को तोड़ लें और मिक्‍सी में डालकर पाउडर बना लें, फिर इसमें एक से दो चम्‍मच पाउडर एक कटोरी में लें और इसमें उतना ही शहद मिलाएं। अब आप इस पेस्ट को स्क्रब की तरह इस्‍तेमाल करें। ऐसा करने से आपको असर जल्द ही देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े: क्या आप नाक की एलर्जी से परेशान हैं, तो ये घरेलू नुस्खे तुरंत दिलाएंगे निजात

4. कच्चा पपीता और हल्दी
कच्चा पपीता और हल्दी अनचाहे बालों को हटाने में काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप पहले कच्चे पपीता का एक टुकड़ा लीजिए और इसका पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और अपनी स्किन पर लगाएं। अब पेस्ट सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए छुड़ा लें। उसके बाद चेहरे को पानी से धोएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही असर देखने को मिलेगा।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल