14 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Healthy Nails Tips: लंबे और खूबसूरत नाखूनों के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स

  Healthy Nails Tips: इस उपाय को करने के लिए पोषक तत्वों से युक्त एक अंडे के सफेद भाग को एक कटोरी में निकाल लें और उसमें 2 चम्मच ऑरेंज जूस मिला लें। अब दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर तैयार मिश्रण में करीबन 5 मिनट के लिए अपने नाखूनों को डुबोकर रखें।

2 min read
Google source verification
Home Tips for Long And Beautiful Nails In Hindi

Home Tips for Long And Beautiful Nails In Hindi

स्वस्थ और लंबे नाखून आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन बहुत बहुत सी महिलाएं अपने चेहरे की सुंदरता की तुलना में नाखूनों पर उतना ध्यान नहीं देती हैं। साथ ही रोजाना के कामकाज और साबुन-पानी आदि के संपर्क में आने से धीरे-धीरे नाखून टूटे-फूटे और बेजान हो जाते हैं। लेकिन लंबे और खूबसूरत नाखूनों की चाह किस महिला को नहीं होती। इसके लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर नाखूनों को फिर से चमकदार और लंबा बनाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं लंबे और खूबसूरत नाखूनों के लिए अपनाए जाने वाले घरेलू टिप्स...

1. कोकोनट ऑयल
नाखूनों को बढ़ाने और उन्हें चमकदार बनाने के लिए नारियल तेल एक आसान और बेहतरीन घरेलू उपाय की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी कोकोनट ऑयल यानी नारियल तेल को गर्म करें। अब हल्का गुनगुना हो जाने पर इस नारियल तेल से अपनी उंगलियों और नाखूनों पर गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें। इस उपाय को आप रात में सोने से पहले करें और तेल लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। फिर अगली सुबह गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। नियमित रूप से इस उपाय को करने से नाखून बढ़ने के साथ ही उनमें मजबूती भी आएगी।

2. अंडे की सफेदी और ऑरेंज जूस
इस उपाय को करने के लिए पोषक तत्वों से युक्त एक अंडे के सफेद भाग को एक कटोरी में निकाल लें और उसमें 2 चम्मच ऑरेंज जूस मिला लें। अब दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर तैयार मिश्रण में करीबन 5 मिनट के लिए अपने नाखूनों को डुबोकर रखें। विटामिन सी युक्त इस घोल में नाखूनों को डुबोने से नाखूनों में कोलेजन का उत्पादन होता है, जिससे नाखून लंबे, खूबसूरत और मजबूत बनते हैं।

3. लहसुन और सेब का सिरका
नाखूनों को बढ़ाने वाले इस उपाय को करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच लहसुन का पेस्ट और एक चम्मच सेब का सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने नाखूनों पर अच्छी तरह लगाकर करीबन 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर उसके बाद ठंडे पानी से नाखून और हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें। 1 हफ्ते तक रोजाना इस उपाय को करने से आपको बेहतर परिणाम नजर आने लगेंगे।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल