
Kitchen is your medicine cabinet, know the diseases and treatment
हमारे रसोई घर में ऐसी ऐसी चीजे औषधियाँ है जिनसे हम रोगों के घरेलू उपचार कर सकते हैं। तो आइये जानते है रोग और उपचार।
गैस बहुत बनती हो
धनिया जीरा मुलेठी का काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार
कब्ज रहती हो
अजवाइन का काढ़ा बनाकर, घी मिलाकर पिये
बच्चो को कब्ज हो
गर्म दूध में 5 बून्द एरण्ड तेल डालकर पिलाये
बाल उगाने के लिए
नारियल भस्म को नारियल तेल में डालकर लगाए
बुखार हो
हल्द, कालीमिर्च, सोंठ, तूलसी, दालचीनी काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार दें
शुगर बहुत ज्यादा हो
जब शुगर कंट्रोल न हो बहुत ज्यादा हो
लहसुन 1 कली, मेथी पाउडर 1/4 चम्मच, दालचीनी 1/4 चम्मच, त्रिफला 1/4 चम्मच, हल्दी 1/4 चम्मच, काली मिर्च 1/4 चम्मच एक कप पानी मे डालकर उबाले आधा रह जाये ठंडा करके दिन में 10 बार बनाकर पिये
शुगर कंट्रोल करने के लिए + एडवांस पाउडर
धनिया, मेथी, सफेद बबुल गोंद, आंवला काढ़ा बनाकर दिन में 3-4 बार दें
हड्डीयो में दर्द हो
दालचीनी, अर्जुनछाल ,हल्दी ,मेथीदाना, अजवाइन, सोंठ, पाउडर बनाकर सुबह शाम लें
1/4 लहसन की कली, दूध में उबालकर, 1/2 चम्मच घी, गुड़ डालकर दिन में 3 बार लें
दाद की समस्या
नारियल के तेल में , भीमसेनी कपुर, फिटकरी और सुहागा मिलाकर लगाएं दिन में 2 बार
सफेद दाग की समस्या
काले तिल 1 चम्मच, 1 चम्मच बाबची बीज का चूर्ण मिलाकर 1-1 चम्मच सुबह शाम खाएं
तिल के तेल में तुलसी के पत्ते डालकर गर्म करके दिन में 4-5 बार लगाए
हाथ मे सूजन और दर्द
सोंठ और गुड़ का काढ़ा बनाकर दिन में 2 बार पिलाये
हल्दी औऱ सरसो का लेप लगाएं
कमर दर्द की समस्या
आधा चम्मच सोंठ और आधा चम्मच मेथीदाना, दूध ।के उबालकर पिये
माइग्रेन ( आधा शीशी की समस्या), सिर दर्द, कब्ज , आँख की रोशनी, खांसी की समस्या
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 2 चम्मच बादाम पाउडर, 1 चम्मच घी, मिश्री, 2 कप दूध उबाले रात में पिए
सर्दी खांसी जुखाम
अदरक, अजवाइन और गुड़ मिलाकर खाएँ....
गले एव छाती में भारीपन
हल्दी, काली मिर्च ,पानी मे डालकर उबाले गरारे करें एव पिये
अदरक औऱ गुड़ चबाकर खाएं दिन में 3 बार
कान में बहरापान, दर्द हो, आवाज आये ,घण्टी बजे, कम सुनाई दे
नुस्खा 1:-
आधा चम्मच शहद ,अदरक का रस, नमक ,तिल का तेल मिलाकर 2-2 बून्द कान में डालें दिन में 2 बार
नुस्खा 2:-
मदार के पीले पत्ते, अजवाइन, चिरचिटा, लहसुन, को सरसों के तेल में गर्म करें ,इसे छानकर रखे 2 बून्द कान में डाले, बहरापन जड़ से खत्म होगा
गुड़, घी, सोंठ मिलाकर 1 चम्मच रोज खाएं दिन में 2 बार हल्का गर्म करके
उच्च रक्तचाप
अर्जुनछाल, गोरखमुंडी, दालचीनी, मुलेठी सबको बराबर मात्रा में काढ़ा बनाये, गुड़ डालकर पिये, दिन में 2 बार
दमा
सोंठ , दालचीनी, फुलाई फिटकरी, फुलाया सुहागा शहद में मिलाकर 2-2 चुटकी दिन में 4 बार दें
एक्जिमा
हल्दी और एरण्ड का तेल मिलाकर लगाएं
अचानक पैर या शरीर सुन्न हो जाये
सरसो के तेल में लहसुन, अजवाइन , मैथी डालकर मालिश करे
दूध में सोंठ डालकर पिलाये
दांत दर्द के लिए
लांग के पानी एक कुल्ला करें दिन में 4-5 बार
हल्दी ,काला नमक, सरसो का तेल मिलाकर मंजन करें
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
29 Nov 2023 12:04 pm
Published on:
29 Nov 2023 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
