
Tips to get rid of dark circle overnight with turmeric and rose water
Skin Tips: आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है कि स्किन से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, जैसे कि डार्क सर्कल, पिम्पल्स, मुहासें आदि। इन समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि नींद की पूर्ती न होने के कारण, पानी की कमी के कारण, एजिंग, हार्मोन्स में बदलाव के कारण आदि। वहीं यदि आप ज्यादा देर तक मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो भी ये समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलावों को करके इन समस्यायों से निजात पा सकते हैं।
यदि आप भी डार्क सर्कल की समस्या से परेशान रहते हैं तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाए किचन में मौजूद इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं, ये घरेलू उपाय इन समस्याओं से निजात पाने में बहुत ही ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं, वहीं इनसे आंखें हेल्दी रहेंगी और आंखों से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होती जाएंगी। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी इन्फ्लामेट्री के जैसी कई सारी चीजें भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा में से डार्क सर्कल की समस्या को दूर कर सकते हैं।
1.हल्दी और गुलाबजल
फेस में से डार्क सर्कल की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आधा चम्मच हल्दी लें, उसमें एक चम्मच गुलाबजल को मिला लें और इसे रात में सोने से पहले आंखों के नीचे लगा लें। इस बात को ध्यान में रखें कि ये पेस्ट ज्यादा आंखों के अंदर न जाए और दूसरे दिन इस पेस्ट को वार्म वाटर से वाश कर लें।
हल्दी और दही का करें इस्तेमाल
2 चम्मच हल्दी के पाउडर में आप 1 चम्मच दही को मिला के इसके पेस्ट को अच्छे से तैयार कर लें, इसके बाद इसे अपनी आंखों के आस-पास के हिस्सों में अच्छी तरह से लगा लें, इसके सही तरीके के इस्तेमाल से डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी । 20-25 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगाएं, फिर अपने फेस को अच्छे से वाश कर लें। इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: भूख की कमी, सीने में दर्द, मुँह सूखना ये रूमेटाइड अर्थराइटिस के हो सकते हैं शुरूआती लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज
हल्दी और एलोवेरा
आधा चम्मच हल्दी को लें इसमें एक चम्मच एलोवेरा को अच्छे से मिक्स कर लें, रात भर के लिए इस पेस्ट को अपनी आंखों में लगा रहने दें, फिर अपने फेस को अच्छे से वाश कर लें, इन चीजों को लगाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि ये पेस्ट आंखों के अंदर न जाए, और दूसरे दिन हल्के गुनगुने पानी से इस पेस्ट को अच्छे से साफ़ कर लें।
यह भी पढ़ें: पेट में दर्द और गर्मी को बढ़ा सकते हैं गिलोय और तुलसी जैसे ये 4 हर्ब्स, गर्मियों में न करें इनका ज्यादा सेवन
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Updated on:
14 May 2022 01:57 pm
Published on:
14 May 2022 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
