
इस गर्मी अपने बेड को बनाएं शिमला, बिजली बिल आएगा आधा
नई दिल्ली: गर्मी से परेशान है तो आज आपको एक ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में बताएंगे, जिसे आप अंदर-बाहर कहीं भी बेड पर सेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एसी को टूपिक (Tupik) नाम की एक कंपनी ने तैयार किया है। एसी के साथ कंपनी आपको बेड पर तैयार होने वाला रूम भी देगी, जिसमें सेट करके एसी को लगा सकते है और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।
ऐसे बनाएं बेड पर रूम
इस रूम को बेड पर रॉड की मदद से बनाया जाएगा। आप सिंगल और डबल बेड के लिए अलग-अलग एसी खरीद सकते हैं। इस रूम को बेड़ पर ठीक उसी तरह से लगाएं, जैसे मच्छरदारी लगाई जाती है। हालांकि ये रूम मच्छरदानी की तरह ट्रांसपेरेंट नहीं है। बता दें कि ये दुनिया का पहला एसी है जिसे रूम में नहीं बल्कि अपने बेड पर सेट कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने बेड पर रॉड के सहारे रूम को तैयार करें। इसके बाद सामने की ओर दिए विंडो पर इस एसी को फिट करें, जहां से एसी की हवा अंदर आएगी। इस AC में नाइट लैम्प, मोबाइल चार्ज पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा आपको इसमें स्विंग का ऑप्शन भी मिलेगा। अगर आप इस एसी को खरीदना चाहते हैं तो Tupik .in पर जाकर इसे ऑर्डर कर सकते है। सिंगल बेड AC की कीमत 17990 रुपए और डबल की 19990 रुपए है। इसकी खासियत है कि इससे आपका बिजली बिल भी कम आएगा। इसके अलावा इसका इसतेमाल 1KVA inverter पर भी किया जा सकता है।
Updated on:
10 May 2019 01:43 pm
Published on:
29 Apr 2019 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
