
Bajaj Coolers
Bajaj Air Coolers: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और दिन के समय मौसम काफी गर्म हो जाता है। हर बार की तरह इस बार भी तेज गर्मी बढ़ने के चांस हैं। गर्मी से निपटने के लिए भारत की प्रमुख कंज्यूमर एप्लायंसेस कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) ने भारत में अपने नए एयर कूलर्स की रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन कूलर्स को ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इन नए कूलर्स के जरिये कंपनी भारत में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करने की कोशिश करेगी। नए एयर कूलर्स में 'ड्यूरामरीन पंप' से लैस हैं, अब ये कैसे काम करता है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...
ड्यूरामरीन पंप के साथ आये नए कूलर:
बजाज के नए एयर कूलर्स अब 'ड्यूरामरीन पंप' से लैस है। ब्रांड ने एयर कूलर में बड़ा बदलाव लाने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसमें नियमित पम्प्स से कई गुना बेहतर है। ब्रांड की कंज्यूमर रिसर्च स्टडी से यह स्पष्ट होता है कि ग्राहक, पंप की वजह से होने वाली विफलताओं के कारण एयर कूलर के टूटने को जिम्मेदार ठहराते हैं। लंबे समय तक नमी के संपर्क में रहने और खराब इन्सुलेशन की वजह से एयर कूलर का पंप खराब हो जाता है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता पर खरा उतारते हुए, ब्रांड ने अपनी एयर कूलर्स की रेंज को एक नए रूप में पेश किया है, जिससे कि ग्राहकों को गर्मी से राहत का अनुभव हो सके।
कंपनी के मुताबिक एल नीनो प्रभाव के कारण गर्मी का मौसम जल्दी आ गया है, ऐसे में हम सीज़नल कूलिंग प्रोडक्ट्स की माँग में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं, जिनमें एयर कूलर्स और पंखे शामिल हैं। माँग में बढ़त की उम्मीद के चलते, हमने अपने संपूर्ण पोर्टफोलियो को उन्नत सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया है। 'ड्यूरामरीन पंप' से लैस इन कूलर्स पर कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है। इन कूलर्स को ग्राहक ऑनलाइन और ऑफ लाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 150W के साथ लॉन्च हुए ये नए ड्यूल टावर स्पीकर
Published on:
01 Apr 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
