
AC
गर्मी का मौसम आने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए AC खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ विकल्प लेकर आएं हैं, जो भारतीय बाजार में 25,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इन सभी किफायती एयर कंडीशनर्स में आपको हाई-रिस्पॉन्सिव रिमोट के साथ-साथ ऑटो-रोटेट फैन और स्लीप मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए इन एयर कंडीशनर पर डालते हैं एक नजर...
Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC
कीमत: 18,990 रुपये
वोल्टास के इस एयर कंडीशनर को 2 स्टार की रेटिंग मिली है। यह बिजली की कम खपत करता है। इसके अलावा लोगों को इस एसी में ऑटो-एडजेस्ट टेम्परेचर, ऑटो-रोटेट फैन और स्लीप मोड का सपोर्ट मिलेगा। इस मोड के एक्टिवेट होने पर एयर कंडीशनर तय समय के बाद अपने आप बंद हो जाएगा।
MarQ By Flipkart 0.8 Ton 3 Star AC
कीमत: 20,490 रुपये
इस एयर कंडीशनर का 0.8 टन वजन है। यह एसी 15 प्रतिशत तक बिजली की बजत करता है। इस एसी को 3 स्टार की रेटिंग मिली है। इसमें यूजर्स को ऑटो-एडजेस्ट टेम्परेचर सहित स्लीप मोड की सुविधा मिलेगी।
Croma 1 Ton 3 Star Window AC
कीमत: 21,990 रुपये
क्रोम का यह एयर कंडीशनर रूम के तापमान के हिसाब से कूलिंग करने में सक्षम है। यह स्लीप मोड के साथ आता है। इसमें यूजर्स को रोटेट फैन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एसी को 3 स्टार की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि एयर कंडीशनर 15 प्रतिशत बिजली की बचत करता है।
Intex 1.5 Ton 3 Star Window AC
कीमत: 23,490 रुपये
इंटेक्स के इस एयर कंडीशनर को 3 स्टार की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह एसी बिजली की बचत करेगा। इसमें स्लीप मोड और ऑटो-रिस्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसी का वजन 1.5 टन है।
Lloyd 1 Ton 3 Star Window AC
कीमत: 24,799 रुपये
Lloyd का यह एयर कंडीशनर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसका वजन एक टन है। इसमें कॉपर का उपयोग किया गया है, जो बिजली की बचत करता है। यह कूलिंग भी अच्छी करता है। इसके अलावा एसी में ऑटो-रिस्टार्ट और स्लीप मोड का सपोर्ट मिलेगा।
नोट: सस्ते एयर कंडीशनर की लिस्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है। इन एयर कंडीनशर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Updated on:
18 Feb 2022 01:23 pm
Published on:
18 Feb 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
