13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं सबसे सस्ते डबल डोर वाले Refrigerators, मिल रहा है 3500 रुपये तक का डिस्काउंट

भारत के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हर रेंज के डबल डोर वाले सस्ते Refrigrators हैं। हम आपके लिए कुछ चुनिंदा फ्रिज लेकर आए हैं, जिन्हें आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इन फ्रिज पर आपको बंपर ऑफर्स मिलेंगे।

2 min read
Google source verification
fridge.jpg

Refrigrators

आप अपने घर के लिए अच्छे और सस्ते डबल डोर रेफ्रिजरेटर (Cheap double door refrigerator) की तलाश रहे हैं, लेकिन असमंजस में हैं कि कौन-सा फ्रिज खरीदें ? तो हम आपके बजट के अनुसार भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा फ्रिज लेकर आए हैं, जिनपर 1000 रुपये से कम कीमत की EMI और 3500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। ये फ्रिज आपकी पहली पसंद बन सकते हैं।


GODREJ

कीमत : 20,290 रुपये

गोदरेज के इस फ्रिज की कैपेसिटी 236 लीटर है। इस डबल डोर फ्रिज को 2 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें फ्रॉस्ट फ्री कूलिंग तकनीक और टेम्परेचर कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। अब ऑफर्स की बात करें तो इस फ्रिज की खरीदारी करने पर ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 3500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक इस फ्रिज को 955 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Android डिवाइसेज की तुलना में iPhone को क्यू माना जाता है बेहतर, जानें वजह

WHIRLPOOL

कीमत : 20,990 रुपये

वर्लपूल के फ्रिज का डिजाइन शानदार है। इसकी कैपेसिटी 245 लीटर है और इसकी 2 स्टार की रेटिंग मिली है। यह फ्रिज 2 से 3 सदस्यों के परिवार के लिए उपयुक्त है। इस फ्रिज में माइक्रोब्लॉक तकनीक दी गई है, जो बैक्टीरिया को फैलने से रोकती है और आपके भोजन को ज्यादा समय तक ताजा रखती है। आप इस फ्रिज को केवल 988 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा फ्रिज पर IDBI बैंक की ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

HAIER

कीमत : 22,490 रुपये

अपने किचन को आकर्षक और एडवांस बनाने के लिए आप HAIER के इस फ्रिज को खरीद सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 258 लीटर है। इसमें 5 इन 1 कन्वर्टिबल फीचर दिया गया है, जो अधिक खाना स्टोर करने के लिए फ्रीजर को फ्रिज में बदल देता है। नॉर्मल कंप्रेसर आपके खाने की चीजों को लंबे समय तक ताजा रखता है। ऑफर्स की बात करें तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ 3500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आप इस फ्रिज को 1059 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Jio का यह रिचार्ज प्लान Airtel और Vi की बढ़ा देगा मुसीबत, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 90GB डेटा

LG

कीमत : 24,990 रुपये

एलजी का फ्रिज लंबे समय तक आपके भोजन को ताजा रखता है। इसकी कैपेसिटी 260 लीटर है। यह फ्रिज छोटे परिवार के लिए एकदम ठीक है। इससे बिजली की बचत होती है। इसका स्टेबलाइजर-मुक्त संचालन इसे वोल्टेज परिवर्तन से सुरक्षित रखता है। इसमें नवोन्मेषी मॉइस्ट एन फ्रेश जाली-पैटर्न वाला कवर बॉक्स दिया गया है, जो फल-सब्जी को ताजा रखता है। इस फ्रिज पर HSBC बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और 1176 रुपये की नो-कॉस्ट EMI ऑफर की जा रही है।

जरूरी बात : सस्ते डबल डोर वाले फ्रिज की लिस्ट टाटा क्लिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।