
BSNL launch New Plan With 1400GB Data
नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1400GB या 1.4TB फेयर यूसेज़ पॉलिसी (FUP) के साथ 100Mbps स्पीड वाला नया फाइबर प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए प्लान का नाम Fibro Combo ULD 1999 CS 15 रखी है। Fibro Combo ULD 1999 CS 15 की कीमत 1,999 रुपये है और इसमें मिलने वाले 1400GB डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी। इसके अलावा इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा।
bsnl ने कर्नाटक में 1,999 रुपये में Fibro Combo ULD 1999 CS311 प्लान उतारा है। इस प्लान में 150MBPS स्पीड के साथ 1500GB या 1.5 टीबी डेटा मिलता है। भारत फाइबर सर्विस को सबसे पहले चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, पोलाची, त्राइची और वेल्लूर में लॉन्च किया गया था।
इससे पहले कंपनी ने BSNL Bonanza offer पेश किया था। इसका लाभ सिर्फ यूजर्स को लॉन्ग-टर्म प्लान्स पर ही मिलेगा। ये ऑफर लैंडलाइन, डीएसएल, भारत फाइबर, BB ओवर वाई-फाई ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए सभी जगह पेश किया गया है। अगर यूजर्स 12 महीने वाला प्लान लेता है तो उसे 1 महीने की सर्विस फ्री मिलेगी यानी कुल 13 महीने का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अगर यूजर्स 24 महीने वाला पैक चुनता है तो उसे 3 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी यानी कुल 27 महीने का फायदा मिलेगा। वहीं 36 महीने वाला प्लान लेने पर यूजर्स को 4 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी। इस प्लान की कुल वैधता 40 महीने की हो जाएगी।
अगर आप बीएसएनएल का नया कनेक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको 18003451500 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। इसके बाद जब आप प्लान सेलेक्ट कर रहे होंगे तो वहां 1 साल, 2 साल और 3 साल में से किसी एक प्लान को चुनना है। इसके अलावा यूजर कंपनी के कस्टमर पोर्टल पर जाकर भी नए कनेक्शन की रिकवेस्ट कर सकता है। मौजूदा यूजर्स को अपने सब्सक्रिप्शन रिन्यू कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
Published on:
13 Jun 2020 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
