
LED TV
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट टाटा क्लिक (TATA Cliq) पर Cliq Athon 2.0 सेल चल रही है, जिसकी शुरुआत 8 फरवरी से हुई थी। इस सेल में लगभग सभी एलईडी टीवीज पर आकर्षक ऑफर्स और शानदार डील दी जा रही हैं, जिनके जरिए टीवीज को बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यदि आप अपने घर के लिए नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो आप टाटा की सेल का लाभ उठाकर टीवी को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए इन सस्ते एलईडी टीवी पर डालते हैं एक नजर...
CANDES
कीमत : 7999 रुपये
इस एलईडी टीवी में 24 इंच का डिस्प्ले है। इस टीवी में 20 वॉट के पावरफुल स्पीकर्स और 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। एलईडी टीवी में एक एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे। इसके अलावा टीवी पर 377 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 3000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
TREEVIEW
कीमत : 8,250 रुपये
इस टीवी में 23.6 इंच का डिस्प्ले है। इस टीवी में पावरफुल स्पीकर्स, दो एचडीएमआई और दो यूएबसी पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी के साथ हाई-कनेक्टिविटी रेंज वाला रिमोट मिलेगा। ऑफर्स की बात करें तो इस टीवी पर एसबीआई की ओर से 1750 रुपये का डिस्काउंट और 388 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।
KODAK
कीमत : 13,499 रुपये
KODAK का यह टीवी शानदार एलईडी टीवीज में से एक है। इस टीवी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही टीवी पर 3000 रुपये की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा टीवी को 635 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर से लेकर एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट तक दिए गए हैं।
CROMA
कीमत : 13,990 रुपये
यह स्मार्ट टीवी है। इस टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 32 इंच की स्क्रीन, 20 वॉट के स्पीकर्स और क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वाई-फाई, 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी और आरएफ स्लॉट मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी को 659 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसपर ICICI बैंक की तरफ 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
नोट : सस्ते एलईडी टीवी की लिस्ट टाटा क्लिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है। अगर आप टीवी के ऑफर्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप टाटा क्लिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Updated on:
20 Feb 2022 05:09 pm
Published on:
20 Feb 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
