scriptBuy 4 LED TVs at EMI less than rs 700 take advantage of tata cliq sale | 700 रुपये से कम की EMI पर घर ले जाएं ये शानदार TVs, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ | Patrika News

700 रुपये से कम की EMI पर घर ले जाएं ये शानदार TVs, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2022 05:09:25 pm

Submitted by:

Ajay Verma

भारतीय बाजार में हर रेंज के एलईडी टीवी मौजूद हैं। हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा मांग सस्ते टीवीज की है। अगर आप भी अपने घर के लिए नया टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं, मगर आपका बजट कम है, तो हम आपको यहां कुछ चुनिंदा टीवी के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

led_tv.jpg
LED TV

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट टाटा क्लिक (TATA Cliq) पर Cliq Athon 2.0 सेल चल रही है, जिसकी शुरुआत 8 फरवरी से हुई थी। इस सेल में लगभग सभी एलईडी टीवीज पर आकर्षक ऑफर्स और शानदार डील दी जा रही हैं, जिनके जरिए टीवीज को बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यदि आप अपने घर के लिए नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो आप टाटा की सेल का लाभ उठाकर टीवी को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए इन सस्ते एलईडी टीवी पर डालते हैं एक नजर...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.