
कूलर के दाम में मिल रहे ये जबरदस्त AC, तपती गर्मी में कमरे को बना देंगे मनाली
नई दिल्ली: इन दिनों तपती गर्मी सभी लोग परेशान है और ऐसे में एसी की सभी को जरूरत पड़ती है, लेकिन कम बजट होने की वजह से 60,000 की एसी न लेना ही बेहतर समझते हैं। ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपकों कुछ ऐसी एसी की जानकारी देंगे, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से भी कम है। इनके फीचर की बात करें तो वो भी किसी महंगे एसी से कम नहीं है। साथ ही इनपर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।
Lumx LX183VPFZ 1.5 Ton 3 Star Split AC
इस एसी की कीमत 19,999 रुपए हैं। इसे ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइड से खरीद सकते हैं। फीचर की बात करें तो यह एक स्प्लिट एसी है। इसका इंडोर वजन 14 kg और आउट डोर वजन 35 kg है। इतना ही नहीं इसपर कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है।
Onida Silk Nova-SA122SLK 1 Ton 2 Star Split AC
इस ग्राहक अमेजन से खरीद सकते है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है और इसे खरीदने पर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।
Voltas 102EZQ 0.75 Ton 2 Star Window AC
इस एसी को 19,249 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 20,490 रुपए है। इतना ही नहीं इसे फ्लिपकार्ट से ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए हर महीने 934 रुपए ही चुकाने पड़ेंगे और अगर वीजा कार्ड व एक्सिस बैंक से इसका भुगतान करते हैं तो पांच प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
Voltas 122 LZF 1 Ton 2 Star Window AC
ग्राहक Voltas 122 LZF को मात्र Rs. 19,672 में खरीद सकते है। यह एक विंडो एसी है, जिसे ऑनलाइन खरीद सकते है। इसपर भी एक साल की वारंटी दी जा रही है। वहीं Compressor पर पांच साल की वारंटी दी गई है।
Published on:
27 May 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
