
नई दिल्ली: अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते है और लगता है कि बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर Flipkart TV Days सेल का आयोजन किया गया है। यहां 32 इंच की स्मार्ट टीवी महज 10000 रुपये में मिल रही है। इस सेल के दौरान Thomson TV पर जबदस्त डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है।
Thomson B9 Pro 80cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV को 35 फीसद फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत 16,999 रुपये है। इसके अलावा इस टीवी पर 3500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा HDFC Bank, Axis Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। ये स्मार्ट टीवी Netflix, Hotstar और Youtube समेत की ऐप्स को सपोर्ट करता है। टीवी Android पर रन करता है और इसमें 20 W का साउंट क्वालिटी है।
Thomson B9 Pro 102cm (40 inch) Full HD LED Smart TV को 36 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी की वास्तविक कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, इस पर 7500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank,HDFC Bank, Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी की खासियत है कि ये Netflix, Hotstar और Youtube समेत की ऐप्स को सपोर्ट करता है। टीवी Android पर रन करता है और इसमें 20 W का साउंट क्वालिटी है।
Published on:
10 Sept 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
