29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके Air Purifier के गंदे फ़िल्टर को मुफ्त में बदलने का मौका दे रही है यह कंपनी, ऐसे उठायें फायदा

Dyson ने एक नया कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में Dyson Air Purifier इस्तमाल करने वाले यूजर्स को कंपनी फ्री में एयर फिल्टर दे रही है।

2 min read
Google source verification
Dyson

Dyson

कोरोना जैसी महामारी की वजह से लोग अब अपनी सेहत को लेकर काफी सावधान हो गये हैं। वहीं दूसरी तरफ एयर पॉल्यूशन की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही है। एयर पॉल्यूशन बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी रहता है। हाल ही में प्रदूषण और स्वास्थ्य पर लैंसेट (Lancet) आयोग का कहना है कि वायु प्रदूषण के मामले में भारत सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है। भारत के 93 प्रतिशत हिस्से में प्रदूषण की मात्रा WHO की गाइडलाइन से काफी ऊपर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2019 में, भारत में प्रदूषण से संबंधित मौतों की अनुमानित संख्या सबसे ज्यादा थी।

इसी बात को ध्यान में देखते हुए Dyson ने एक नया कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में Dyson Air Purifier इस्तमाल करने वाले यूजर्स को कंपनी फ्री में एयर फिल्टर दे रही है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एक अनुमान के अनुसार भारत में पॉल्यूशन संबधित सबसे ज्यादा मौत हुई है। Dyson के मुताबिक प्रदूषण की समस्या सीजनल नहीं बल्कि 365-दिन की समस्या है।

ज्यादातर लोग घर में सबसे ज्यादा समय बिताते हैं और ऐसे में जरूरी है उनके इनडोर की हवा एक दम साफ हो। जबकि लोग अपना अधिकांश समय घर के अंदर बिताते हैं, यह बाहरी संभावित हानिकारक प्रदूषकों से सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है। अंदर रहकर ऐसा लग सकता है कि हम प्रदूषण को खत्म कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में हम इसे बंद कर रहे हैं। इसी को लेकर कंपनी ने Dirty Filter कैंपेन शुरू किया है। कंपनी अपने एयर फिल्टर ऑनर को फ्री में गंदे फिल्टर को फ्री में रिप्लेस करने का मौका दे रही है। इन फिल्टर को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाया गया है।

अगर आप भी Dyson के मौजूदा ग्राहक हैं और इस कैंपेन में हिस्सा लेने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके लिए आपको Dyson Air Purifier के एक्सपीरियंस के बारे में डर्टी फिल्टर के फोटो के साथ पोस्ट करना है। फिर Instagram पर dyson_india या फेसबुक पर @DysonIN को टैग करा होगा।