
EESL भारतीय बाजार में जल्द उपलब्ध कराएगा सस्ता एसी, बिजली की खपत भी होगी कम
नई दिल्ली: गर्मी आते ही बाजार में AC , cooler और Fridge की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में हर कोई सस्ता एसी और कूलर ढ़ूढता है। इसी जरूरत को देखते हुए सरकार जल्द ही सस्ता एसी बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है। बता दें सरकारी कंपनी eesl जल्द ही भारतीय बाजार में सस्ता एसी लॉन्च करने जा रही है। इस एसी की कीमत बजट रेंज में तो होगी ही साथ ही यह ज्यादा बिजली बिल की झंझट से भी निजात दिलाएगा।
EESL की इस एसी की कीमत बाजार में पहले से मौजूद एसी के मुकाबले 30% कम होगी। वहीं, यह एसी 5 स्टार रेटिंग वाला होगा जिससे आपके बिजली का बिल कम आएगा। मतलब की आपको कम कीमत में ऐसा एसी मिलेगा जिसकी कीमत तो कम होगी ही साथ ही बिजली भी कम फूंकेगा। इस एसी के जरिए सरकार का लक्ष्य बिजली की खपत को कम करना है।
मालूम हो EESL वही कंपनी है जिसने देश के कई घरों में सस्ता LED बल्ब और ट्यूबलाइट उपलब्ध कराया था। अब कंपनी का लक्ष्य घर-घर सस्ता एसी पहुंचाने का है। इस कंपनी ने सस्ते ट्यूबलाइट और पंखे को बेचने का काम बिजली देने वाली कंपनी Discom के साथ मिल कर किया था। अब कंपनी दोबारा Discom के साथ मिल कर सस्ता एसी उपलब्ध करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने Discom के साथ साझेदारी की है। रिपोर्ट की माने तो इस साल दिवाली तक 50,000 कंज्यूमर तक सस्ते एसी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राहक को जुलाई तक सस्ते एसी मिलने शुरू हो जाएंगे। वहीं, कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का टारगेट रखा है। ध्यान रहे इस एसी को वही ग्राहक खरीद सकते हैं जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा।
Updated on:
12 Dec 2019 03:11 pm
Published on:
10 May 2019 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
