
Flipkart Cooling Days Sale: यहां एसी और फ्रिज पर मिल रही है 60% तक की छूट
नई दिल्ली:Flipkart पर Cooling Days सेल का आयोजन किया गया है। इस सेल की शुरुआत 25 मई को हुई है जो 29 मई तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक AC, Cooler और Refrigerator पर मिल रही अच्छी छूट का फायदा उठा सकते हैं। इन समानों पर 60% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सिस ( Axis ) बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
इस चिलचिलाती गर्मी में हर कोई एसी खरीदना चाहता है। ऐसे में आप इस सेल के दौरान voltas 1.2 Ton 3 स्टार एसी को 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Voltas 1.2 Ton 5 स्टार एसी को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहां carrier 1.2 Ton 5 स्टार एसी को लिस्ट किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 33,999 रुपये है। वहीं, Carrier 1.0 Ton 3 स्टार एसी को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सबसे सस्ती कीमत के साथ यहां MarQ 1 Ton Portable एसी को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक चाहें तो इन एसी को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Samsung के 5 स्टार फ्रिज को यहां 20% की छूट के साथ 16,290 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फ्रिज पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% और बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक सैमसंग के इस फ्रिज को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस सेल में LG कंपनी के 4 स्टार एसी को 24,290 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसपर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। सबसे सस्ती कीमत के साथ ग्राहक Haier के 3 स्टार एसी को 10,690 रुपये में खरीद सकते हैं।
Published on:
29 May 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
