फ्लिपकार्ट का कहना है कि भारत में बिकने वाला हर पांचवां स्मार्टफोन उसके जरिए बेचा जाता है। कंपनी के मुताबिक भारत में इस साल स्मार्टफोन्स खरीद का आंकड़ा 10 करोड़ तक जा सकता है। गोल्डमैन सैश की एक स्टडी के मुताबिक, भारत में एक यूजर 18-24 महीने की अवधि के बाद स्मार्टफोन बदलता है। वहीं, भारत में फैशन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज ऑनलाइन रिटेल मार्केट में एक बड़ी कैटिगरी बनकर उभरे हैं, जिन पर साल 2016-17 में कस्टमर्स 2.45 लाख करोड़ रूपए खर्च कर सकते हैं।