
Haier AC available for sale with offers, Price, Features, Details
नई दिल्ली। अगर आप गर्मी से परेशान है और अपने घर के लिए नई AC खरीदने जा रहे हैं तो आज आपको एक ऐसे ब्रांड के एसी के बारे में बताएंगे जिसमें आप करीब 25000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस एसी को Haier नाम की कंपनी ने पेश किया है, जिसपर ग्राहकों को कई तरह के जबरदस्त ऑफर्स ( Haier AC Cashback Offer) दिए जा रहे हैं। Haier AC की खासियत है कि ये बेहतरीन कूलिंग के साथ बिजली की खपत भी कम करता है। चलिए विस्तार से इस एसी के बारे में आपको जानकारी देते हैं, जिससे की इसे खरीदने में आपको ज्यादा सोचना न पड़े।
Haier का Self Clean Technology AC 60 डिग्री के अधिकतम तापमान पर भी बेहतरीन कूलिंग करता है और इसमें Flexi Cool Pro टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कंपनी की तरफ AC खरीदने वाले ग्राहकों को कुल 25,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहक को 5 साल के लिए 10,000 रुपये वाला Comprehensive वारंटी , 6000 रुपये वाला sefl clean, 3000 रुपये वाला 12 साल के लिए compressor वारंटी और 2000 रुपये वाला stabilizer फ्री मिलने के साथ ग्रहाकों को 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
बता दें कि इस कैशबैक का फायदा ICICI Bank, Axis Bank समेत कुछ बैंकों के कार्ड पर ही दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी एसी पर 36 महीने के लिए ईएमआई का भी ऑप्शन दे रही है। इसके तहतल ग्राहकों को हर महीने सिर्फ 2020 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
Published on:
13 Jun 2020 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
