2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 1 रुपये में घर ले जाओ LLOYD के AC, कंपनी ने शुरू किया खास Summer offer

इस गर्मी में LLOYD ने अपने AC पर फाइनेंस ऑफर पेश किया है जिसके तहत आप बस एक रुपये देकर AC घर ले जा सकते हैं और बाकी की बची रकम को आसान EMI में चुका सकते हैं।

2 min read
Google source verification
ac_at_just_rs_1.jpg

इस गर्मी से बचने के लिए अगर आप एक नया AC खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह महीना आपमें लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस महीने LLOYD कंपनी अपने सेलेक्टेड मॉडल्स पर काफी अच्छे ऑफर्स दे रही है। खास बात यह है कि ऑफर्स के तहत AC खरीदना भी अब काफी सुविधाजनक हो गया है। LLOYD का दावा है की उनके AC 60 डिग्री टेम्प्रेचर पर भी बेहतर कूलिंग का भरोसा देते हैं। इस बार इस समर सीजन को ध्यान में रखते हुए LLOYD ने कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं जोकि आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...

सिर्फ 1 रुपये में AC घर ले जाओ

इस गर्मी में LLOYD ने अपने AC पर फाइनेंस ऑफर पेश किया है जिसके तहत आप बस एक रुपये देकर AC घर ले जा सकते हैं और बाकी की बची रकम को आसान EMI में चुका सकते हैं। यह ऑफर LLOYD के चुनिंदा मॉडल्स औए स्टोर्स पर ही उपलब्ध है। इतना है नहीं एनी ऑफर्स की बात करें तो 15 प्रतिशत तक का कैशबैक, 699 इंस्टालेशन फ्री, पुराने AC पर एक्सचेंज ऑफर (5000 रुपये तक कम होंगे) और 4 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। ये सभी ऑफर्स 30 अप्रैल तक लागू है। इन सभी ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए आप mylloyd की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यानी अगर आप LLOYD कंपनी का एक नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सभी ऑफर्स आपके लिए काफी फायेमंद साबित हो सकते हैं और आपके पैसों की काफी बचत हो सकता है। इस समय कंपनी के पास विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के AC मौजूद हैं जिन्हें आप अपनीं जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। AC कितने टन का लेना है यह आपको अपने कमरे के साइज़ के हिसाब से देखना होगा।

*Pay Rs.1 is Paper Finance offer.