Published: Apr 30, 2023 10:04:41 am
Bani Kalra
Kodak HD LED TVs: एक मई को Kodak अपनी SE series में तीन नए टीवी लॉन्च करेगी। ये नये टीवी 3 अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध होंगे, जिसमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच साइज़ शामिल होंगे।
KODAK SE series: अगर आप इन दिनों एक नया बजट स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो कल यानी एक मई को Kodak अपनी SE series में तीन नए टीवी लॉन्च करेगी। ये नये टीवी 3 अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध होंगे, जिसमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच साइज़ शामिल होंगे। इन टीवी की कीमत मात्र 6,499 रुपये से शुरू होगी। Super Plastronics Pvt Ltd जोकि कोडेक टेलीविज़न ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी है, ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 1 मई को भारत में अपनी नई ‘एसई’ स्मार्टटीवी सीरीज़ पेश करने जा रही है जिसमें 3 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।