19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mi Fan Festival 2019: आज कि आखिरी सेल में Mi LED TV 4A PRO को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका

Mi Fan Festival 2019 सेल का आज आखिरी दिन आज कि Flash Sale में मात्र 1 रुपये में मिल रहा Mi LED TV HDFC बैंक के कार्ड पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

2 min read
Google source verification
mi tv

Mi Fan Festival 2019: आज कि आखिरी सेल में Mi LED TV 4A PRO को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका

नई दिल्ली: Xiaomi के Mi Fan Festival 2019 सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल की शुरुआत 4 अप्रैल से हुई थी। इस सेल के दौरान कंपनी के स्मार्टफोन्स, टीवी और अन्य एक्ससरीज पर डिस्काउंट के साथ कई ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं। इसके अलावा अगर आप सेल के दौरान एडीएफसी ( HDFC ) बैंक के कार्ड से भुगतान या ईएमआई कराते हैं, तो आपको 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

शाओमी की इस सेल में ग्राहकों के लिए Mi Flash Sale और Mystery Box सेल का भी आयोजन किया गया है। तीन दिनों की इस सेल में Mi Flash Sale को हर दिन दोपहर 2 बजे आयोजित किया जा रहा है, जहां मात्र 1 रुपये में कंपनी के किसी भी डिवाइस को खरीदा जा सकता है। कल की इस फ्लैश सेल में Poco F1 को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका मिला था। इसी तरह आज की आखिरी इस फ्लैश सेल में Mi LED TV 4A PRO और Mi Sports Bluetooth Earphone को मात्र 1 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों डिवाइस की वास्तविक कीमत 1,499 और 12,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च होंगे Huawei P30 Pro और P30 Lite स्मार्टफोन, जानें कीमत

ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon ) के यूजर्स भी इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल के दौरान ग्राहक Redmi 6A , Redmi 6 Pro, Mi A2, redmi y2 और Redmi Note 5 Pro पर मिल रही अच्छी छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां स्मार्टवॉच Mi Band को 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। साथ ही Mi Audio को 399 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

इन बॉक्स के जरिए जानें स्मार्टफोन्स पर कितनी मिल रही छूट:









































Xiaomi Smartphonesरैम और स्टोरेजवास्तविक कीमतडिस्काउंट कीमत
Redmi 6A2GB+16GB6,9995,999
Redmi 6 Pro3GB+32GB11,4997,999
Mi A24GB+64GB17,49911,999
Redmi y23GB+32GB10,4997,999
Redmi Note 5 Pro4GB+64GB15,99910,999