होम अप्लाएंसेज

CES 2019 में LG ने पेश किया दुनिया का पहला मुड़ने वाला TV, जानें खासियत

यूजर्स इसके स्क्रीन को उस समय मोड़कर बॉक्स में रख सकता है, जब इसका इस्तेमाल ना हो।

2 min read
CES 2019 में LG ने पेश किया दुनिया का पहला मुड़ने वाला TV, जानें खासियत

नई दिल्ली: लॉस वेगास में चल रहे CES 2019 में कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने लेटेस्ट डिवाइस को पेश कर रही हैं। इसकी कड़ी में दक्षिण कोरिया की कंपनी LG इलेक्रॉनिक्स ने दुनिया का पहला मुड़नेवाला ओएलईडी टीवी को पेश किया है। यूजर्स इसके स्क्रीन को उस समय मोड़कर बॉक्स में रख सकता है, जब इसका इस्तेमाल ना हो। बता दें इसकी घोषणा कंपनी ने पिछले साल ही की थी। वहीं, इसे अगले साल से बाज़ार में उपलब्ध कराया जाएगा।

LG ने कहा, 'एक रोलेबल ओएलईडी टीवी गेम चेंजर साबित होगी, क्योंकि यह यूजर्स को दीवार की सीमाओं से मुक्त करती है। इससे उन्हें अब टीवी रखने के स्थान को हमेशा टीवी के लिए आरक्षित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब वे टीवी नहीं देखेंगे तो इसे मोड़ कर रख दिया करेंगे।' इस नई तकनीक से यूजर्स को यह फायदा मिलेगा कि वह अपने पसंद से हिसाब से टीवी की जगह को आसानी से बदल सकते हैं।

इतना ही नहीं 65 इंच वाले इस सिग्रेचर ओएलईडी टीवी को अपनी आवाज से इनबिल्ट एमेजन एलेक्सा को निर्देश दे सकते हैं। कंपनी की यह टीवी एप्पल एयरप्ले 2 और होमकिट को सपोर्ट कर सकता है। इसकी वजह से यूजर्स टीवी को होम एप या केवल सीरी को निर्देश देकर नियंत्रित कर सकेंगे। जहां पिछले साल 2019 में आने वाले फोल्डेबल फोन को लेकर टेक जगत में चर्चा चल रही थी। वहीं, इससे पहले एलजी ने अपना फोल्डेबल टीवी पेश कर दिया है।

Published on:
09 Jan 2019 02:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर