
Lockdown 3.0: Samsung TV, AC, Refrigerator Cashback Offers 2020
नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच सैमसंग ( Samsung ) ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसका नाम ‘स्टे होम, स्टे हैपी, लॉग इन टू ग्रेट ऑफर्स’ दिया गया है। इसके तहत कंपनी अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे- टेलीविजन (TV), रेफ्रिजरेटर ( Refrigerators), एयर कंडीशनर ( Samsung AC Offer), वॉशिंग मशीन ( Samsung Washing Machines ) और स्मार्ट ओवेन बंपर ऑफर ( Samsung offers 2020 ) दे रही है। चलिए विस्तार से इस ऑफर ( Samsung Cashback offers ) के बारे में बात करते हैं, जिससे की आप भी इसका फायदा उठा सकें।
अगर आप अपने घर के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ऑडर करना चाह रहे हैं तो सैमसंग आपको ये खास मौका दे रहा है। इस ऑफर के तहत आप टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और स्मार्ट ओवेन समेत कई भी प्रोडक्ट को 8 मई तक बुक कर सकते हैं। इस दौरान आपको 15 प्रतिशत कैशबैक और 18 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि कैशबैक का फायदा तभी मिलेगा , जब आप भुगतान एचडीएफसी के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करेंगे।
देशभर में कोरोनावायरस का केस लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए सैमसंग ने अपने रिटेल और डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों के बीच ऐसी तैयारी की है कि ग्राहकों अपने घर से बाहर निकले बिना भी सैमसंग की दुकान पर जाकर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बात दे कि एक बार फिर लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
Published on:
05 May 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
