script

2,299 रुपये की कीमत में Mi Band 4 भारत में लॉन्च, 19 सितंबर से शुरू होगी सेल

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2019 03:11:58 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Mi Band 4 भारत में किया गया लॉन्च
19 सितंबर से शुरू होगी फिटनेस बैंड की सेल
2,299 रुपये की कीमत में किया गया है पेश

miband4.jpg

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना नया फिटनेस बैंड ( Mi Band 4 ) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी है और इसके पहले सेल का आयोजन 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे किया गया है। ग्राहक बैंड को Mi.com से खरीद सकते हैं। इस फिटनेस बैंड में 512KB रैम और 16MB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।

Mi Band 4 स्पेसिफिकेशन्स

Mi Band 4 में 0.95 इंच की कलर AMOLED डिस्प्ले है और इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए 2.5D टेंपर्ड ग्लास दिया गया है। इस बैंड में एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग है। Mi Band 4 फिटनेस बैंड को आप Android 4 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से कनेक्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा iOS यूजर्स इसे अपने iPhone से कनेक्ट कर सकते है। हालांकि इसके लिए iPhone में iOS 9 या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए। Xiaomi ने दावा किया है कि Mi Band 4 को फुल चार्ज करके आप 20 दिन तक चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Amazon Great Indian Festival 2019 सेल, 1200 टॉप ब्रांड्स पर 90% की छूट

इसकी खास

Mi Band 4 में छह वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं, जिसमें ट्रेडमिल एक्सरसाइज, आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, वॉकिंग, पूल स्विमिंग, काउंट स्टेप्स और कैलरी बर्न्ड शामिल हैं। इसमें दिए गए रिस्ट स्ट्रैप को रीमूव करके अपने मनचाहे कलर के स्ट्रैप को लगा सकते हैं। Mi Band 4 में पावर के लिए 135mAh की बैटरी दी गई है, जिसकी मदद से अपने बैंड को दो घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि बैंड एक बार फुल चार्ज करके आप 20 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बैंड की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है और इसमें सिंगल वेकअप बटन दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो