24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi के 49 इंच वाले Smart TV के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

नए साल पर अगर घर के लिए टीवी खरीदना चाहते हैं तो शाओमी आपको खास मौका दे रहा है, जहां Mi LED TV के दाम पर में भारी कटौती की गयी है।

2 min read
Google source verification
tv

Xiaomi के 49 इंच वाले Smart TV के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: नए साल पर अगर घर के लिए टीवी खरीदना चाहते हैं तो शाओमी आपको खास मौका दे रहा है, जहां Mi LED TV के दाम पर में भारी कटौती की गयी है। दरअस, कंपनी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A के दाम में 1,500 रुपये, Mi LED TV 4C PRO के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की है। जबकि 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO के दाम में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

यह भी पढ़ें- Jio का डबल धमाका, Jio Phone के साथ 6 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग

32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A की लॉन्चिंग कीमत 15,999 रुपये रखी गयी थी, जो घटने के बाद 14,499 रुपये हो गयी है। वहीं mi.com पर पहले यह टीवी खरीदते हैं तो आपको 13,999 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन दाम में कटौती के बाद आपको सिर्ऱ 12,499 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- अब ओपन सेल में खरीदें Asus Zenfone Max Pro M2, जानिए ऑफर्स

अब बात करें 32 इंच वाले Mi LED TV 4C PRO तो इसे 16,999 रुपये में पेश किया गया था, लेकिन दाम घटने के बाद यूजर्स को यह सिर्फ 14,999 रुपये में मिलेगा। वहीं mi.com पर इसे 15,999 रुपये में बेचा जा रहा था जो अब 13,999 रुपये में मिलेगा। शाओमी का 49 इंच वाला Mi LED TV 4A PRO अब 30,999 रुपये की कीमत में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- इन लोगों को आज FREE में मिलेगा Jio सिम, 99 रुपये में अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग

यह भी पढ़ें- वोडाफोन VS बीएसएनएल VS जियो, जानें नए साल पर कौन सा ऑफर रहेगा बेस्ट

दरअसल, शाओमी ने अपने टीवी की कीमतों में इसलिए कटौती की है, क्योंकि केंद्र सरकार ने हाल में 32 इंच वाले टेलिविजन पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने टीवी की कीमतों में कटौती की है ताकि ग्राहक भी इसका फायदा उठा सकें।