
ठंडी हवा देने के साथ एयर प्यूरीफायर का काम करता है ये AC, कीमत मात्र 399 रुपये
नई दिल्ली: हर कोई तपती गर्मी से परेशान है और इससे राहत पाने के लिए एसी की खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एसी की जानकारी देंगे जो ठंडी हवा देने के साथ एयर प्यूरीफायर का भी काम करेगा। इस एसी को आईआईटी दिल्ली ( iit delhi )के छात्रों और प्रोफेसरों की एक टीम ने तैयार किया है, जिसका नाम इनोवेटिव नैनोक्लीन एसी फिल्टर बनाया है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये करीब घंटे के अंदर पार्टिकुलेट मैटर 2.5 को रोकने में सक्षम है। इससे सांस से जु़ड़ी बीमारियां भी कम होगी या फिर जिन्हें सांस से जुड़ी समस्या है उन्हें इसके चलने से कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ये सबसे किफायती नैनो क्लीन एसी फिल्टर हैं। साथ ही बताया कि Nanoclean AC Filter बाजार में बिकने के लिए तैयार है।
Published on:
04 Jun 2019 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
