24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंडी हवा देने के साथ एयर प्यूरीफायर का काम करता है ये AC, कीमत मात्र 399 रुपये

नैनोक्लीन एसी फिल्टर ठंडी हवा देने के साथ एयर प्यूरीफायर का भी करेगा काम अमेजन और nasofilters.com से खरीद सकते हैं नैनोक्लीन AC फिल्टर

less than 1 minute read
Google source verification
Nanoclean AC Filter

ठंडी हवा देने के साथ एयर प्यूरीफायर का काम करता है ये AC, कीमत मात्र 399 रुपये

नई दिल्ली: हर कोई तपती गर्मी से परेशान है और इससे राहत पाने के लिए एसी की खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एसी की जानकारी देंगे जो ठंडी हवा देने के साथ एयर प्यूरीफायर का भी काम करेगा। इस एसी को आईआईटी दिल्ली ( iit delhi )के छात्रों और प्रोफेसरों की एक टीम ने तैयार किया है, जिसका नाम इनोवेटिव नैनोक्लीन एसी फिल्टर बनाया है।

यह भी पढ़ें- Realme 3 Pro अब ओपन सेल में उपलब्ध, यहां से खरीद सकते हैं फोन

शोधकर्ताओं का कहना है कि ये करीब घंटे के अंदर पार्टिकुलेट मैटर 2.5 को रोकने में सक्षम है। इससे सांस से जु़ड़ी बीमारियां भी कम होगी या फिर जिन्हें सांस से जुड़ी समस्या है उन्हें इसके चलने से कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ये सबसे किफायती नैनो क्लीन एसी फिल्टर हैं। साथ ही बताया कि Nanoclean AC Filter बाजार में बिकने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- World Cup 2019 का मजा हो जाएगा दोगुना, 1 महीने तक FREE में देखें टीवी

इसे विंडो या स्पलिट एसी दोनों में लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके के लिए एसी के बाहर प्लास्टिक ढक्कन को हटाकर जाली लगाना होगा। ऐसे में एसी से साफ हवा मिलेगी। इस फिल्टर को कंपनी की वेबसाइट nasofilters.com, अमेजन ( Amazon )और अपोलो फार्मसी स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 399 रुपये है।