scriptOnePlus TV 65 Q2 Pro Confirmed To Launch On February 7 rival Samsung to LG | Samsung और LG को चुनौती देने आ रहा है OnePlus का नया 65 इंच स्मार्ट टीवी, इस दिन होगा लॉन्च | Patrika News

Samsung और LG को चुनौती देने आ रहा है OnePlus का नया 65 इंच स्मार्ट टीवी, इस दिन होगा लॉन्च

Published: Jan 27, 2023 09:21:45 am

Submitted by:

Bani Kalra

स्मार्ट टीवी मार्केट में सैमसंग से लेकर एलजी जैसे मजबूत ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus कंपनी अब अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है। नए OnePlus TV 65 Q2 Pro स्मार्ट टीवी को 7 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा।

oneplus_tv_q1_series.jpg
सांकेतिक तस्वीर

स्मार्ट टीवी मार्केट में सैमसंग से लेकर एलजी जैसे मजबूत ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus कंपनी अब अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है। नए OnePlus TV 65 Q2 Pro स्मार्ट टीवी को 7 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन OnePlus 11, Buds 2 Pro से भी पर्दा उठाया जाएगा। नए टीवी में डिजाइन, स्क्रीन, साउंड और ऑडियो का जबरदस्त तालमेल देखने को मिल सकता है। नए मॉडल 65 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, दरअसल यह साइज़ भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और आपके घर में यह सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देने में मदद करता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.