Published: Jan 27, 2023 09:21:45 am
Bani Kalra
स्मार्ट टीवी मार्केट में सैमसंग से लेकर एलजी जैसे मजबूत ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus कंपनी अब अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है। नए OnePlus TV 65 Q2 Pro स्मार्ट टीवी को 7 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्ट टीवी मार्केट में सैमसंग से लेकर एलजी जैसे मजबूत ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus कंपनी अब अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है। नए OnePlus TV 65 Q2 Pro स्मार्ट टीवी को 7 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन OnePlus 11, Buds 2 Pro से भी पर्दा उठाया जाएगा। नए टीवी में डिजाइन, स्क्रीन, साउंड और ऑडियो का जबरदस्त तालमेल देखने को मिल सकता है। नए मॉडल 65 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, दरअसल यह साइज़ भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और आपके घर में यह सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देने में मदद करता है।