Published: Jan 25, 2023 05:03:11 pm
Bani Kalra
नए Sony WF-LS900N का डिजाइन आपको इम्प्रेस करेगा, ये बेहद प्रीमियम और हाई क्वालिटी मटिरियल से लैस हैं। ये earbuds नॉइज़ कैंसलेशन से लैस हैं। इतना ही नहीं इसमें सेंसिंग टेक्नोलॉजी और हाई रिसोल्यूशन ऑडियो का भी फीचर दिया गया है।
पिछले कुछ सालों से वायरलेस ईयरबड्स (Truly Wireless Earbuds) का क्रेज तेजी से बढ़ गया है, इस समय मार्केट में हर बजट में आपको ये ईयरबड्स मिल जायेंगे, लेकिन जब बात क्वालिटी और बेहतरीन साउंड की आये तब एक नाम हमेशा डिमाग में हमेशा आता है...और वो है SONY, ऑडियो-वीडियो सेगमेंट में सोनी काफी पुराना और भरोसेमंद नाम है। ग्राहकों के लिए अभी हाल ही में कंपनी ने अपने नए ट्रूली वायरलेस नॉइज़ कैंसलिंग ईयरबड्स को पेश किया है जोकि अल्ट्रा-लाइट वेट हैं। आइये जानते हैं क्या ये वाकई वैल्यू फॉर मनी है....