23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 508 रुपये में घर लायें Symphony का स्मार्ट कूलर, आपके स्मार्टफोन से होगा कनेक्ट

यहां हम आपको Symphony का Diet 3D 55i+ टॉवर स्मार्ट एयर कूलर के बारे में बता रहे हैं जोकि आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा

2 min read
Google source verification

image

Bani Kalra

May 04, 2022

smart_cooler.jpg

गर्मी में सारा दिन घरों में कूलर चलता रहता है। जिसकी वजह से दिमान में एक टेंशन ये आती है कि कहीं बिजली का बिल ज्यादा न आ जाए। इस समय मार्केट में आपको कूलर्स की कैफ बड़ी रेंज आसानी से मिल जायेगी जोकि आपके बजट और जरूरत के हिसाब से बेस्ट साबित हो सकते हैं। कुछ ब्रांड्स ऐसे भी हैं जो पावर सेविंग वाले कूलर बना रही हैं, और अब तो स्मार्ट कूलर भी आने लगे हैं जोकि आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाते हैं और आप अपने स्मार्टफोन से ही ऑपरेट कर सकते हैं।

Symphony Diet 3D 55i+ टॉवर स्मार्ट एयर कूलर

जिस स्मार्ट कूलर की हम बात कर रहे हैं वो है Symphony का Diet 3D 55i+ टॉवर एयर कूलर जोकि 55-लीटर पानी के टैंक के साथ आता है। इस कूलर में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जोकि आपको किसी और कूलर में देखने को नहीं मिलेंगे। इस कूलर को आप अपने स्मार्टफोन से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही इसमें एक ऑटो पॉप-अप टचस्क्रीन मिलती है जिसमें कई तरह की जानकारियां मिलती हैं। यह कूलर 55 लीटर टंकी के साथ आता है और जब पानी खत्म हो जाता है तब अलार्म के जरिये आपको अलर्ट मिलता है।

i-pure टेक्नोलॉजी के साथ

यह कूलर 3-साइड बेहतर कूलिंग देने में सक्षम है ।इसमें हनीकॉम्ब कूलिंग पैड मिलता है जोकि लम्बे समय तक ज्यादा कूलिंग मिलती है। इसमें लगे मल्टी-स्टेज एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर जैसे एलर्जी फ़िल्टर, बैक्टीरिया फ़िल्टर, स्मेल फिल्टर, PM 2.5 वॉश फ़िल्टर, और डस्ट फ़िल्टर के साथ i-pure तकनीक द्वारा संचालित जो ताजा और फ़िल्टर की गई ठंडी हवा प्रदान करती है। Diet 3D 55i+ कूलर में विशेष ड्यूरा-पंप की सुविधा दी गई है जोकि इस कूलर की लाइफ को लंबी करता है।

बिजली की होगी कम खपत

यह कूलर 145 वॉट पर चलता है और आप इसे बिजली जाने के बाद इन्वर्टर पावर पर भी चला काम करता है। इसके साथ ही ऑपरेटिंग वोल्टेज: 230 V/50 Hz जोकि उतनी ही बिजली की खपत करता है जितना एक एक पंखा करता है। कीमत की बात करे तो आप इस कूलर को 10,799 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे 508 रुपये की आसान EMI पर भी घर ला सकते हैं, साथ ही 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट भी RBL कार्ड पर मिल रहा है।