
Reliance डीजीटल Tv का जबरदस्त ऑफर, 1 साल तक Free में ऐसे देखें HD चैनल्स
नई दिल्ली: Reliance ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत भारतीय डाक के साथ साझेदारी कर डीटीएच कनेक्शन बुक करने वाले ग्राहक के लिए एक ख़ास ऑफर पेश किया है। कंपनी के इस ऑफर के तहत ग्राहक पूरे साल के लिए एचडी चैनल्स मुफ्त में देख सकेंगे। डाकघर के जरिए रिलायंस डीटीएच कनेक्शन बुक करने वाले ग्राहकों को कनेक्शन के साथ हाई-डिफीनिशन (एचडी) और हाई- इफीसियंशी वीडियो कोडिंग सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा। ग्राहक रिलांयस डिजिटल टीवी का कनेक्शन देशभर के 50 हजार डाकघरों से करा सकते हैं।
रिलायंस की यह सेवा देश के कई राज्यों में 20 जून से शुरू कर दी गई है। वहीं, कंपनी देश के अन्य राज्यों इस सेवा का विस्तार कर सकती है। इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें (500 रुपये) प्री-बुकिंग के लिए और (1,500 रुपयेे) इंस्टालेशन के वक्त पर ली जाएगी। ग्राहकों के द्वारा भुगतान किया गए इस पैसे को कंपनी तीन साल बाद रिफंड कर देगी।
कंपनी के इस ऑफर के तहत ग्राहक 1 साल के लिए 500 चैनल्स का फ्री में मज़ा उठा सकेंगे। वहीं, अगली साल चैनल्स की सेवा जारी रखने के लिए ग्राहकों को हर महीने 300 रुपये देना होगा। अगर उपभोक्ता 1 साल के बाद 300 रुपये का भुगतान नहीं करना चाहेंगे तो तब भी उन्हें फ्री टू एयर चैनल्स की सेवा मिलती रहेगी। इसकेे अलावा ग्राहकों को 2 साल के रिचार्ज पर कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।
Published on:
07 Jul 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
