12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Monsoon Sale: महज 18,500 रुपये में खरीद सकते हैं 1 लाख रुपये वाला स्मार्ट TV

Samsung Monsoon Sale शुरू स्मार्टफोन, Smart TV और मोबाइल एक्सेसरीज पर भारी डिस्काउंट Samsung.com पर सेल का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Samsung Monsoon Sale

Samsung Monsoon Sale: महज 18,500 रुपये में खरीद सकते हैं 1 लाख रुपये वाली स्मार्ट TV

नई दिल्ली:Samsung Monsoon Sale का आगाज हो चुका है जो 24 जुलाई तक चलेगा। इस सेल का आयोजन कंपनी के ऑफिसियल साइट Samsung.com पर किया गया है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन , Smart TV , वियरेबल्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर जबरदस्त कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।

इस सेल में samsung galaxy m series स्मार्टफोन खरीदने के दौरान HDFC बैंक से भुगतान करते हैं तो 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा कई प्रोडक्ट्स का अगर भुगतान Amazon pay ऐप से करते हैं तो 1,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं कपंनी चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर oyo होटल बुकिंग और मेकमाईट्रिप के डिस्काउंट वाउचर भी दे रही है।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत

सैमसंग मानसूल सेल के दौरान Samsung TV और AC पर 45 फीसदी तक की छूट और सैमसंग एक्सेसरीज पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन को छोड़कर सभी प्रोडक्ट पर अमेजन पे से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं कई प्रोडक्ट पर MakeMyTrip का 15,000 रुपये तक का वाउचर भी मिल रहा है।

Samsung के 138cm (55") NU6100 UHD TV को 44,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 1,04,900 है और सेल में टीवी को 59,990 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर इसपर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसके तहत OYO होटल पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का MakeMyTrip वाउचर मिलेगा। इसके अलावा एक साल की वारंटी और फ्री इंश्योरेंस भी मिलेगा। साथ ही अमेजन पे से भुगतान करने पर 15000 रुपये का अतिरिक्त छूट मिलेगा।यानी इस टीवी को आप महज 18,500 रुपये में अपना बना सकते हैं।