script

Samsung Frame TV 2020 इस महीने भारत में होगा लॉन्च, बोलकर कर सकेंगे कंट्रोल

locationनई दिल्लीPublished: May 16, 2020 01:23:24 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Frame TV 2020 भारत में इस महीने होगा लॉन्च
तीन साइज मॉडल में पेश किया जाएगा Samsung Frame TV 2020

photo_2020-05-16_15-39-13.jpg

नई दिल्ली। Samsung Frame TV 2020 को भारत में इस महीने लॉन्च किया जाएगा। इससे जुड़ा एक टीजर फ्लिपकार्ट पर देखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसे जल्द पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया गया है कि टीवी को सबसे पहले कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा। नए Samsung Frame TV मॉडल में पहले से Samsung Art Store मौजूद रहेगा और ये Apple AirPlay 2 सपोर्ट के साथ आएगा।

भारत में इसके साइज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी टीवी को तीन साइस मॉडल जैसे- 55-inch, 65-inch और 75-inch स्क्रिन के साथ पेश कर सकती है। बता दें कि ये पहली बार होगा जब कंपनी एक साथ तीन टीवी लॉन्च करेगी। इसकी खासियत ये है कि इस टीवी को आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे। जी हां इसमें ऐक्टिव वॉइस ऐंप्लिफायर फीचर का इस्तेमाल किया गया है।

Airtel 98 Prepaid Pack में मिलेगा डबल Data, 28 दिनों की वैधता समेत कई बेनिफिट्स

Samsung Frame TV 2020 price in India

सैमसंग की तरफ से लॉन्चिंग डेटा का कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते टीवी को लॉन्च कर सकती है। वही कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा कि सैमसंग टीवी की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर होगी। दरअसल, यूएस में Samsung Frame TV के 55-inch मॉडल को $1,499.99 ( करीब 1,13,900 रुपये ), 65-inch वेरिएंट को $1,999.99 ( लगभग 1,51,800 रुपये ) और टॉप वेरिएंट 75-inch को $2,999.99 ( करीब 2,27,700 रुपये ) में उतारा गया है।

बता दे कि हाल ही में Samsung NU6100 UHD TV 1m 38cm (55″) स्मार्ट टीवी पर 49,910 रुपये की छूट दी गयी थी, जिसके बाद सेल में 54,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इस टीवी की असल कीमत 1,04,900 रुपये है। इसके अलावा Samsung Blue Fest Sale में इसपर बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन था, जिसके बाद टीवी को 4,582 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं कुछ बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 6000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो