19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Sky बेस्ट प्लान 2019: यूजर्स को 30 दिनों का मिलेगा अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन

Tata Sky के बेस्ट DTH प्लान्स TV व्यूअर्स को अपने पसंदीदा चैनल के लिए नहीं होगा पड़ेगा परेशान कम कीमत में मिल रहा है HD चैनल्स

2 min read
Google source verification
tata sky

Tata Sky बेस्ट प्लान 2019: यूजर्स को 30 दिनों का मिलेगा अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली: अगर Tata Sky यूजर हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में है और इसे रिचार्ज कराके अपना पसंदीदा चैनल भी देख सकते हैं। हालांकि बाजार में Tata Sky ने कई तरह के अलग-अलग पैक पेश किया है ताकि यूजर्स को चैनल सेलेक्ट करने दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें- Idea ने 999 और 1,999 रुपये का सालाना प्लान किया लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

यह भी पढ़ें- 999 में Vodafone का नया प्लान, 365 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड

अगर आप सिर्फ हिंदी बेसिक फैमिली चैनल्स देखना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने 334 खर्च करना पड़ेगा । वहीं अगर इन चैनल्स को एचडी में देखना चाहते हैं आप 449 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप स्पोर्टस भी देखना चाहते हैं तो हर महीने 456 रुपये खर्च करें। वहीं एसडी चैनल्स के लिए 646 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस पैक में आपको स्पोर्ट्स चैनल के साथ एंटरटेनमेंट चैनल्स, न्यूज चैनल्स और कार्टून चैनल मिलेगा। बता दें कि इसमें आपको कूल 79 चैनल्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- 199 वाले Airtel, Vodafone-Idea और Jio के प्लान, मिलेगा Zee5 का सबस्क्रिप्शन

इसके अलावा Tata Sky के 'ऑल-इन-वन' प्लान को भी ले सकते हैं। इसमें आपको हिंदी और अंग्रेजी के चैनल्स मिक्स मिलेंगे, जिसमें 130 प्रीमियम चैनल्स मौजूद है जैसे- इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, किड्स, सिनेमा और इनफोटेनमेंट। इसके लिए आपको सिर्फ हर महीने 522 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आपको स्पोर्ट्स चैनल्स देखना पसंद करते हैं तो इस प्लान में अंग्रेजी इंटरटेनमेंट चैनल्स की जगह फैमिली, किड्स और स्पोर्ट्स प्लान को ले सकते हैं। इसकी कीमत 164 रुपये है। इस प्लान में आपको 104 चैनल्स मिलेगा।

इतना ही नहीं Tata Sky ने Flexi Annual Plan भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को 30 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Tata Sky सब्सक्राइबर्स को सालाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा इसके बाद ही यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के आखिरी में 30 दिनों का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

Gadget News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitterपर ..