16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Sky ने 6 नए प्लान किए लॉन्च, 6 महीने की वैधता के साथ मिलेंगे ये फायदें, कीमत बेहद कम

Tata Sky ने अपने यूजर्स के लिए 6 नए प्लान पेश किये है, जिसमें यूजर्स को 6 महीने के वैधता के साथ कई बड़े फायदे मिलेंगे। इतना ही नहीं इन पैक्स को कंपनी ने कम कीमत के साथ भी पेश किया है ताकि यूजर्स इसका लाभ ले सकें।

2 min read
Google source verification
Tata Sky

Tata Sky ने 6 नए प्लान किए लॉन्च, 6 महीने की वैधता के साथ मिलेंगे ये फायदें, कीमत बेहद कम

नई दिल्ली:टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही इन दिनो डायरेक्ट टू होम ( dth ) कंपनियों में भी प्लान वार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर टाटा स्काई ( Tata Sky ) ने 6 नए प्लान पेश किए हैं जिसकी वैधता 6 महीने की है। इस प्लान की कीमत 2,007 रुपये है। इसमें हिन्दी बेसिक सेमी एनुअल और हिन्दी बेसिक एचडी सेमी एनुअल समेत कई प्लान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Redmi 7A को अगले महीने भारत में किया जाएगा लॉन्च, कीमत 6,000 रुपये से भी होगी कम

अगर कीमत की बात करें तो टाटा स्काई ने 2,008 रुपये में हिन्दी बेसिक सेमी एनुअल प्लान, 2,008 रुपये में हिंदी बेसिक एचडी सेमी ऐनुअल पैक , 2,007 रुपये में गुजराती हिंदी बेसिक सेमी ऐनुअल पैक, गुजराती हिंदी बेसिक एचडी सेमी ऐनुअल पैक की कीमत 2,698 रुपये है। वहीं मराठी हिंदी बेसिक सेमी ऐनुअल पैक की कीमत 2,029 रुपये और इसका हिंदी बेसिक सेमी ऐनुअल एचडी पैक की कीमत 2,840 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Honda Amaze का नया Ace एडिशन हुआ लॉन्च, मिलेंगे नए फीचर्स और कीमत मात्र

गौरतलब है कि हाल ही में TATA Sky ने अपने 25 चैनल पैक में बदलाव किया था, जिसमें रिजनल पैक गुजराती, तमिल स्पोर्ट पैक, तेलूगू पैक, तेलूगू स्पोर्ट पैक, कन्नड़ फैमली स्पोर्ट HD, मलयालम फैमली स्पोर्ट HD, तमिल फैमली किड स्पोर्ट, तमिल प्रीमियम स्पोर्ट इंग्लिश, हिंदी स्टार, हिंदी स्टार HD जैसे प्लान्स शामिल हैं। TATA Sky ने रिजनल गुजराती प्लान में बदलान करते हुए 1.49 पैसे महंगा किया है जिसके बाद ग्राहकों को 5 चैनल देखने के लिए 8.49 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पहले इस प्लान के लिए 7 रुपये चुकाने पड़ते थे और 4 चैनल्स मिलता था। वहीं TATA Sky ने तमिल स्पोर्ट पैक 254.27 रुपये का मिलेगा, जबकि पहले इसके लिए 267 रुपये देने पड़ते थे। इसके अवाला इस प्लान में पहले 76 चैनल्स देखने को मिलते थे, लेकिन अब 77 चैनल्स मिलेंगे।