28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ेगा टीवी देखने का मज़ा! Thomson ने लॉन्च किये 3 नए किफायती QLED 4K स्मार्ट टीवी, 50, 55 और 65 इंच के नए मॉडल किए पेश

  Thomson ने भारत में फेस्टिवल सीज़न को ध्यान में रखते हुए गूगल टीवी के साथ अपनी नई 4K QLED सीरीज़ को पेश करते हुए 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच वाले तीन नए मॉडल पेश किए हैं। ये सभी मॉडल किफायती दाम में आये हैं। Thomson के इन सभी टीवी की बिक्री फ्लिपकार्ट की आगामी बिग बिलियन डेज सेल में होने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification
thomson_tv.jpg

Thomson


कीमत और उपलब्धता

Thomson Q50H1000: 33,999 रुपये
Thomson Q55H1001: 40,999 रुपये
Thomson Q65H1100: 59,999 रुपये


खास फीचर्स

ये नए QLED टीवी पूरी तरह से फ्रेमलेस हैं तथा डॉल्बी विज़न एचडीआर 10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड, बेज़ल-लेस डिजाईन, 40वॉट डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2जीबी रैम, 16जीबी रोम, डुअल बैंड (2.4 + 5)गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई और गूगल टीवी जैसे बहुत से शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, ज़ी5, एप्पल टीवी, वूट, सोनी लिव और गूगल प्ले स्टोर जैसे 10000 से भी ज्यादा ऐप्स व गेम्स तथा 500,000 से भी अधिक टीवी शोज़़ के साथ ये टेलीविज़न पूरी तरह से बेज़ल लेस और ब्लैक एयर स्लिम डिजाईन पर बने हैं। ये नए थॉमसन क्यूएलईडी सीरीज़ टीवी ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं जिनके अलॉय साउंड सुपर स्टाइलिश लुक देते हैं। ये सभी टीवी में गूगल टीवी का सपोर्ट मिलता है।


एडवांस फीचर्स तथा पावरफुल हार्डवेयर

इन नए QLED टीवी के लॉन्च पर थॉमसन ब्रांड की एक्सक्लूसिव लाइसेंस धारक एसपीपीएल के सीईओ अवनीत मारवाह ने कहा कि ये टेलीविज़न एडवांस फीचर्स तथा पावरफुल हार्डवेयर से लैस हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को पॉकेट फ्रेंडली दाम पर बेस्ट टेक्नोलॉजी व डिजाईन का लुफ्त उठाने का मौका देते हैं। जैसा कि थॉमसन में हम ‘फ्रेंडली टेक्नोलॉजी’ कहते हैं, वर्ष 2018 में भारत में रिलॉन्च होने के बाद से ही हमारा लगातार यही प्रयास रहता है कि कीमत के प्रति जागरूक इंडियन कन्ज्यूमर्स को किफायती दाम पर बेस्ट टेक्नोलॉजी मुहैया कराई जाए।