script30,000 से कम में लायें ये 5 बेस्ट Window AC, EMI सिर्फ 1186 रुपये से शुरू | Top 5 Best 1 Ton Window AC under 30000 pay rs 1186 and take home | Patrika News

30,000 से कम में लायें ये 5 बेस्ट Window AC, EMI सिर्फ 1186 रुपये से शुरू

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2022 12:13:22 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अगर आप अपने घर के लिए एक किफायती बजट वाला 1 टन विंडो AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 5 बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं जोकि 30 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं…

best_5_window_1_ton_ac.jpg

इस समय गर्मी तेजी से बढ़ रही है,हालात ये हैं घर में हो या बाहर गर्मी ने हालात खराब करके रखी है। ऐसे में सिर्फ AC (एयर कंडीशनर) ही एक मात्र उपाय बचता है। इस समय मार्केट में विंडो और स्प्लिट AC के कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन विंडो AC की कूलिंग स्प्लिट AC के मुकाबले ज्यादा बेहतर होती है और इन्हें इंस्टाल करना भी काफी आसान रहता है। इस गर्मी अगर आप अपने घर के लिए एक किफायती बजट वाला 1 टन विंडो AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 5 बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं जोकि 30 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं और साथ ही क्रेडिट कार्ड पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहे हैं।

Blue Star 1 Ton 3 Star Window AC (कीमत:27,400 रुपये)

 

ब्लू स्टार का 1 टन विंडो AC आपके माध्यम आकर वाले कमरे के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। आप कंपनी का ‘WFA312LL, Copper Condenser’ मॉडल चुन सकते हैं। अमेजन पर इस AC की कीमत 27,400 है। इतना ही नहीं इस AC को आप 1,290 की EMI पर भी घर ला सकते हैं। यह AC 120 वर्ग फुट तक के कमरे के लिए काफी है। यह एक 3 स्टार रेटिंग वाला AC है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल, कंडेनसर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। यह AC 52 डिग्री टेम्प्रेचर पर भी बेहतर कूलिंग का भरोसा देता है। इसमें R32 गैस का इस्तेमाल किया है जोकि सुरक्षित मानी जाती है। यह AC Turbo Cool, Comfort Sleep, Self-Diagnosis और Dust Filter ऐसे फीचर्स से लैस है। इस AC के साथ आपको एक रिमोट भी मिलेगा।

Carrier 1 Ton 3 Star Window AC (कीमत:28,799 रुपये)

 

इस ब्रांड के AC अपनी हाई क्वालिटी और परफॉरमेंस की वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। आप कंपनी का (12K Estrella Cx Copper Condenser, CAW12EC3R31F1) मॉडल चुन सकते हैं। इसमें R32 गैस का इस्तेमाल किया है जोकि सुरक्षित मानी जाती है। अमेजन पर इस AC को आप 28,799 रुपये में खरीद सकते हैं और इसकी EMI 1,356 रुपये से शुरू हो रही है। यह एक 110 sq ft साइज़ वाले कमरे के लिए उपयुक्त रहेगा। यह मॉडल 50 डिग्री टेम्प्रेचर में भी बढ़िया काम करता है। इसमें R32 गैस का इस्तेमाल किया है जोकि सुरक्षित मानी जाती है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। यह AC ऑटो फैन स्पीड, एनर्जी सेवर मोड, ड्राई मोड, टेम्प्रेचर डिस्प्ले, ऑटो ऑफ/ऑन टाइमर, ऑटो स्विंग मोड और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च सबसे सस्ता स्मार्टफोन! पावरफुल बैटरी के साथ प्रीमियम फीचर्स भी हैं शामिल

Hitachi 1 टन 3 स्टार विंडो AC (कीमत: 25,190 रुपये)

 

हिताची के AC हाई क्वालिटी से लैस हैं और लम्बे समय तक साथ निभाते हैं, और यह बात हम नहीं यूजर्स कहते हैं। एक टन में आप कंपनी का ‘RAW312HEDO’ मॉडल चुन सकते हैं जोकि फुल कॉपर से लैस है। अमेजन पर इस AC की कीमत 25,190 (2021 मॉडल) है। इतना ही नहीं इस AC को आप 1,186 की EMI पर भी घर ला सकते हैं। इस प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। यह मॉडल 110 वर्ग फुट तक के कमरे के लिए उपयुक्त है। इसमें एडवांस स्टार्टअप समय के साथ ऑन/ऑफ टाइमर, फ़िल्टर क्लीन इंडिकेटर लगे है और यह हर समय पावरफुल कूलिंग सुनिश्चित करता है । इसमें R32 गैस का इस्तेमाल किया है जोकि सुरक्षित मानी जाती है। कंपनी का दावा है कि यह AC 52 डिग्री टेम्प्रेचर पर भी जबरदस्त कूलिंग देता है।

 

Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window AC (कीमत: 25,990 रुपये)

 

एक टन में आप Lloyd का AC देख सकते हैं, कंपनी का 1.0 Ton 3 Star Window AC (GLW12B32WSEW,White) आपके मीडियम कमरे के लिए काफी है। इस मॉडल का डिजाइन और क्वालिटी अच्छी है। फीचर्स की बात करें तो इस AC में क्लीन एयर फ़िल्टर, LED डिस्प्ले, सेल्फ-डायग्नोसिस फंक्शन, ऑटो रीस्टार्ट, रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन और आसान इंस्टॉलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं । यह मध्यम आकार के कमरे के लिए उपयुक्त है। यह एक 3 स्टार रेटिंग वाला मॉडल है। इसमें R32 गैस का इस्तेमाल किया है जोकि सुरक्षित मानी जाती है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। लॉयड विंडो AC नॉन-इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। अमेजन इंडिया पर इस AC की कीमत 25,990 रुपये है। खास बात यह ही कि आप इसे 1,223 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: सिर्फ 399 रुपये में खरीदें 9W के 12 LED बल्ब, बिजली का बिल आएगा कम और घर भी होगा रोशन

Voltas 1.0 Ton 3 Star Window AC (कीमत: 25,990 रुपये)

एयर कंडीशनर सेगमेंट में Voltas एक बड़ा नाम है। अगर आप 1 टन विंडो AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी का Voltas 1.5 टन 3 स्टार कॉपर 183 CZP विंडो AC आप चुन सकते हैं। इस मॉडल की कीमत 25,990 रुपये है जिसे आप 1,271 रुपये की EMI कीमत पर घर ला सकते हैं। आप इस AC को अमेज़न से खरीद सकते हैं। यह AC छोटे साइज के कमरों के लिए उपयुक्त है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो रीस्टार्ट, टर्बो मोड और कंप्रेसर टाइप refrigerant जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। यह सफ़ेद कलर में आपको मिलेगा और इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है। इसमें R32 गैस का इस्तेमाल किया है जोकि सुरक्षित मानी जाती है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो