script

इस किट की मदद से अपने कूलर को बनाए हाईटेक, सेट कर सकते हैं टाइमर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2018 04:49:34 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

आज हम आपको एक ऐसे किट की जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप किसी भी पुराने कूलर को हाईटेक बना सकते हैं।

cooler

इस किट की मदद से अपने कूलर को बनाए हाईटेक, सेट कर सकते हैं टाइमर

नई दिल्ली: गर्मी के दिनों में आधे से ज्यादा की आबादी कूलर का इस्तेमाल करती है ताकी रात की खराब न हो सकें। यही वजह है कि बाजार में रिमोट कंट्रोल से लेकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तक के कूलर्स मौजूद हैं, लेकिन इनकी कीमत बजट से बाहर होती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे किट की जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप किसी भी पुराने कूलर को हाईटेक बना सकते हैं। यह किट बाजार में रिमोट किट के नाम से बेचा जाता है।
यह भी पढ़ें

Idea का ‘जीते बेझिझक’ ऑफर, 100 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 20 रुपए का कैशबैक

कूलर रिमोट किट की बाजार में कीमत 500 रुपए है, जिसे किसी भी इलेक्ट्रिशियन से इन्स्टॉल करा सकते हैं। इसके जरिए आप अपने कूलर को 30 फीट की दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ आपको एक रिमोट भी मिलेगा, जिसमें फैन स्पीड, वाटरपंप और स्विंग को कंट्रोल करने के लिए बटन दिया गया है। वहीं इसमें डिजिटल स्क्रीन होती है जिसमें कूलिंग, ह्यूमिडिटी, टाइमर, फैन स्पीड की डिटेल देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें

BlackBerry KEY2 लॉन्च, डुअल रियर कैमरे के साथ मिल रहे दमदार फीचर जानिए कीमत

इतना ही नहीं, इस किट में टाइमर का भी ऑप्शन दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने कूलर में (1 से 11 घंटे) तक का टाइमर सेट कर सकते हैं। इस किट को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसमें मोटर की लाइफ बढ़ती है, क्योंकि पानी खत्म होने के बाद आप आसानी से अपने कूलर के पंप को बंद कर सकते हैं। तो देर किस बात की इस गर्मी में अपने कूलर को एसी का रुप देने के लिए जल्द ही इस किट को खरीदें और बैड पर बैठे आराम से अपने कूलर पर कंट्रोल रखें ताकी आपकों बार-बार उठना न पड़े और रात की नींद भी न खराब हो सकें।

ट्रेंडिंग वीडियो